पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मानते हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के प्रदर्शन में शानदार सुधार को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) में अंतिम एकादश में खिलाया जाना चाहिए. हरभजन ने यह भी कहा कि सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gil) को इंग्लैंड और आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद फार्म में आ जाना चाहिए. WTC Fina के लिये टीम के लिये उनके पसंदीदा संयोजन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम एकादश में सिराज को इशांत शर्मा की जगह खिलाना चाहिए.
We have had our first group training session and the intensity was high #TeamIndia's ???????? preparations are on in full swing for the #WTC21 Final pic.twitter.com/MkHwh5wAYp
— BCCI (@BCCI) June 10, 2021
उन्होंने वीरवार को कहा, ‘अगर मैं कप्तान हूं तो मैं तीन तेज गेंदबाजों को खिलाऊंगा. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी निश्चित होंगे. इस फाइनल में मैं इशांत शर्मा के बजाय मोहम्मद सिराज को लेना चाहूंगा.' उन्होंने कहा, ‘इशांत शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन इस मैच के लिये मेरी पसंद सिराज हैं, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में शानदार सुधार दिखाया है.'
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान, धवन कप्तान, 6 नए खिलाड़ी पहली बार टीम में
हरभजन मानते हैं कि खिलाड़ी की मौजूदा फार्म को हमेशा देखा जाना चाहिए और इस हिसाब से सिराज को देखा जाना चाहिए जिनके ब्रिसबेन में पांच विकेट भारत की सीरीज जीत में काफी अहम रहे थे. इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘आपको मौजूदा फार्म को देखना चाहिए. सिराज की फार्म, रफ्तार और आत्मविश्वास फाइनल मैच के लिये उन्हें बेहतर विकल्प बनाता है. पिछले छह महीनों की फार्म को देखो तो वह ऐसा गेंदबाज दिखता है जो मौकों के लिये भूखा है. इशांत को पिछले कुछ समय में कुछ चोटों से जूझना पड़ा है, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के लिये शानदार रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं.'
विराट के लिए मुश्किल, इन दो पेसरों में किसे दें फाइनल में जगह, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
भज्जी बोले, ‘‘अगर आप पिच पर कुछ घास छोड़ दोगे तो सिराज अपनी रफ्तार से खतरनाक होगा. विश्वास कीजिये, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिये उसे खेलना आसान नहीं होगा क्योंकि वह अपनी तेजी से बॉल को ‘ऑफ द पिच' भी मूव करता है. वह बल्लेबाजों के लिये मुश्किल कोण में गेंदबाजी कर सकता है.' गिल के बारे में हरभजन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पंजाब के प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने निश्चित रूप से अपनी कमियों पर काम किया होगा और उम्मीद जतायी कि वह इंग्लैंड में अगले तीन महीनों शानदार प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में 375 से 400 रन का स्कोर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिये अच्छा होगा. लेकिन इसके लिये गिल को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. रोहित को विश्व कप के दौरान सफेद गेंद से काफी सफलता मिली है और वह काफी अनुभवी भी हैं.'
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं