उद्घाटक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल (WTC Final) को लेकर फैंस, मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों पर खुमारी और गहराती जा रहा है. बहरहाल, 18 से 22 जून तक चलने वाले फाइनल को लेकर तमाम लोगों में अब भारतीय पेस अटैक को लेकर चर्चा होने लगी है कि वे तीन गेंदबाज कौन होंगे, जो भारतीय इलेवन का हिस्सा होंगे. और जहां, दो जगह पक्की दिख रही हैं, तो एक जगह के लिए संस्पेंस गहराता जा रहा है. उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) फाइनल इलेवन का हिस्सा होंगे, या फिर इशांत शर्मा (Ishant Sharma). वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर ऐसी आ रही हैं कि तीसरे गेंदबाज को खिलाने को लेकर टीम मैनेजमेंट की पसंद अलग-अलग हो चली है. जहां मैनेजमेंट के कुछ सदस्य ईशांत (Ishant Sharma) को खिलाना चाहते हैं, तो कुछ लोग मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के फेवर में हैं. सिराज के लिए अच्छी बात यह है कि वह कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के धड़े की पसंद हैं, लेकिन कुछ लोगों की दूसरी पसंद से विराट के लिए हालात मुश्किल जरूर हो गए हैं. वहींं, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी है कि कौन WTC Final के लिए भारतीय इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. और युवा सिराज का पलड़ा ज्यादा भारी दिखायी पड़ रहा है.
PSL के आगाज से पहले राशिद खान ने शेयर किया खूबसूरत Video, बोले- यह गीत और सनसेट..'
अब यह साफ होने लगा है कि जब भारत के तीस पेसरों में जहां इलेवन में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का खेलना तय है, तो अब चर्चा यह हो रही है कि तीसरा गेंदबाज मोहम्मद सिराज होंगे या इशांत शर्मा. और टीम मैनेजमेंट के लिए भी यह फैसला लेना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा.
जहां हालिया समय में इशांत शर्मा ने टेस्ट में अपने प्रदर्शन और परिपक्वता में खासा सुधार किया है, तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे से मोहम्मद सिराज एक उभरते हुए सीमर के रूप में उभरते हैं. वास्तव में, कप्तान विराट और मैनेजमेंट के लिए इन दोनों में से एक को चुनना एक तरफ कुआं और एक तरफ खायी जैसा होना है. वहीं फैंस की भी अलग-अलग प्रतिक्रिया है. और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच बहस छिड़ गयी है.
ICC टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और रोहित शर्मा का जलवा, बेन स्टोक्स पिछड़े, देखें टॉप 10
According to TOI, team India is very eager to select Mohammad Siraj in the playing XI for the World Test Championship final.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 10, 2021
प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर पसंदीदा गेंदबाजों को लेकर बहस छिड़ गयी है.
Who is best bowler in your books.
— Ankur Singh???????????????????????? (@AnkurSi14737397) June 10, 2021
Siraj????. Ishant Sharma???? pic.twitter.com/JmvdOcQbD3
चाहर नजर आए 'गजनी' लुक मे, देखकर साक्षी धोनी भी रह गईं दंग, बोलीं- खतरनाक..'
फैंस ने तो अनुभवी शमी और सिराज में के बीच भी टक्कर करा दी है.
Who is best bowler?
— Ankur Singh???????????????????????? (@AnkurSi14737397) June 10, 2021
Rt 4 Md. Siraj . Like 4 Md. Shami. pic.twitter.com/6VAPpXNPjV
इन भाई साहब की भी सुन लीजिए
Ishant
— Ganesh Shelke (@ganeshshelke272) June 10, 2021
Bumrah
Shami
Experience in playing English conditions specially in such high pressure match can be very handy.
No doubt Siraj is exceptional so far but unless condition demands fourth pacer above three will be automatic selection.
ईशांत के समर्थन में फैंस अपनी दलील रख रहे हैं
If Siraj plays in finals, it would be harsh decision on Ishant. For players like Ishant, Ashwin they deserve to be in the final for what they have done in test cricket for India in last few years.
— Vemunurisaideep ???????? (@saideep1501) June 10, 2021
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं