जैसा हमने कुछ दिन पहले बताया था कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान होंगे और ठीक वैसा ही हुआ है. धवन के नेतृत्व में भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है. सेलेक्टरों ने इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसके उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे. कुछ ऐसे नामों को भी शामिल किया गया है, जिनके बारे में फैंस ने भी शायद न सोचा हो. मसलन नितीश राणा और कृष्णप्पा गौतम भी इस टीम का हिस्सा हैं, तो पांच गेंदबाजों को नेट बॉलर के रूप में टीम में जगह दी गयी है. कुल मिलाकर श्रीलंका दौरे के लिए एक संतुलित टीम चुनी गयी है, लेकिन हरियाणा के राहुल तेवितया थोड़े अनलकी साबित हुए, जिन्हें जगह नहीं मिल सकी. ध्यान दिला दें कि राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच होंगे. इस टीम की खास बात सेलेक्टरों का छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में चुनना है, जो पहली बार भारतीय टीम के साथ किसी दौरे पर जाएंगे.
NEWS : The All-India Senior Selection Committee picked the Indian squad for the 3-match ODI series & the 3-match T20I series against Sri Lanka in July. #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) June 10, 2021
Details ???? https://t.co/b8kffqa6DR pic.twitter.com/GPGKYLMpMS
बता दें कि इस दौरे में भारतीय टीम मेजबानों के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. यूं, तो टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम लगभग फाइनल हो चुकी है, लेकिन कप्तान विराट (Virat Kohli) के अनुसार एक-दो जगह हैं, तो वो दो खिलाड़ी इसी टूर्नामेंट के आधार पर चयनित होंगे.
India Squad:
— BCCI (@BCCI) June 10, 2021
Shikhar Dhawan (C), Bhuvneshwar Kumar (VC), P Shaw, D Padikkal, R Gaikwad, Suryakumar Yadav, M Pandey, H Pandya, Nitish Rana, Ishan Kishan (WK), S Samson (WK), Y Chahal, R Chahar, K Gowtham, K Pandya, Kuldeep Yadav, V Chakravarthy, D Chahar, N Saini, C Sakariya
भारतीय टीम इस प्रकार है:
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्ता), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया
Net Bowlers: Ishan Porel, Sandeep Warrier, Arshdeep Singh, Sai Kishore, Simarjeet Singh
— BCCI (@BCCI) June 10, 2021
नेट बॉलर: ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साईं किशोर और सिमरजीत सिंह
VIDEO: कुछ महीने पहले कृष्णप्पा गौतम मिनी ऑक्शन में 9.25 करोड़ में बिके थे. वह श्रीलंका दौरे के लिए टीम में हैं.
(जारी है..)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं