विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2021

WTC Final: पूर्व चीफ सेलेक्टर वेंगसरकर इस फैसले से हैं बहुत ही ज्यादा हैरान

WTC Final: वेंगसरकर कहा, ‘मैंने इस चक्र में क्रिकेट मैच देखने का आनंद लिया. भारत ने इस चक्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कम तैयारियों के कारण वे फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. इतने महत्वपूर्ण मैच से पहले उन्होंने एक अभ्यास मैच तक नहीं खेला.’ वेंगी बोले कि ‘दूसरी तरफ न्यूजीलैंड मैच फिट था. उसने इससे पहले दो टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) खेले थे.’

WTC Final: पूर्व चीफ सेलेक्टर वेंगसरकर इस फैसले से हैं बहुत ही ज्यादा हैरान
WTC Final 2021:
नयी दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को हैरानी है कि कम तैयारियों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल गंवाने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले तीन सप्ताह का अवकाश लेगी. पूर्व मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर ने कहा कि भारत ने डब्ल्यूटीसी चक्र में पिछले दो साल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल के लिये उसकी तैयारी आदर्श नहीं थी.

अब सचिन ने बताया कि क्या वजह रही फाइनल में भारत की हार की

उन्होंने कहा, ‘मैंने इस चक्र में क्रिकेट मैच देखने का आनंद लिया. भारत ने इस चक्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कम तैयारियों के कारण वे फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. इतने महत्वपूर्ण मैच से पहले उन्होंने एक अभ्यास मैच तक नहीं खेला.' वेंगी बोले कि ‘दूसरी तरफ न्यूजीलैंड मैच फिट था. उसने इससे पहले दो टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) खेले थे.'

भारतीय खिलाड़ी अब तीन सप्ताह का विश्राम लेकर इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 14 जुलाई को एकत्रित होंगे. टीम के इस कार्यक्रम से वेंगसरकर हैरान हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि इस तरह का कार्यक्रम कैसे तैयार किया गया जहां आप बीच में अवकाश पर जाते हैं और फिर वापस आकर टेस्ट मैच खेलते हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद एक सप्ताह का विश्राम पर्याप्त था. आपको लगातार खेलते रहने की जरूरत है. मुझे हैरानी है कि इस कार्यक्रम को मंजूरी मिल गयी.'

चोपड़ा ने फाइनल के प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दी रेटिंग, पुजारा को सबसे कम नंबर, VIDEO

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों से अपने इरादे दिखाने की बात की लेकिन वेंगसरकर ने कहा कि तैयारियों के प्रति भी अपने इरादे दिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह इरादों की बात कर रहे हैं तो फिर टीम ने इस मैच के लिये सही तैयारी क्यों नहीं की. तब आपके इरादे कहां थे। उन्हें कम से कम दो चार दिवसीय मैच खेलने चाहिए थे.'

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com