भारतीय पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekaj) का मानना है कि न्यजीलैंड के हाथों मिली हार में भारत ने इलेवन में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शामिल करके गलती की. वैसे यह सही है कि पिछले काफी समय से मांजरकेर और रवींद्र जडेजा के बीच एक शीतयुद्ध सा चल रहा है और इसकी अच्छी खासी कीमत भी मांजरेकर ने चुकायी है, लेकिन इस बार मांजरेकर की बात में दम है. इसका सबूत यह है कि पूरे मैच में जडेज को सिर्फ एक ही विकेट नसीब हुआ और उन्होंने दो पारियों में क्रमश: 15 और 16 रन बनाए.
कप्तान विराट के बयान के बाद इन 4 खिलाड़ियों पर मंडरा रहा सबसे ज्यादा खतरा
मांजरेकर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि बल्लेबाजी के लिए जडेजा को इलेवन में खिलाना एक जुए जैसा था और यह कारगर साबित नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यह सही है कि हालिया समय में जडेजा ने खेल के हर विभाग में खासा सुधार किया है, लेकिन तेज गेंदबाजों के अनुकूल हालात में जडेजा को खिलाना हैरानी भरा था. खासकर यह देखते हुए कि मौसम पूरी तरह बदल चुका था, लेकिन भारतीय मैनेजमेंट एक दिन पहले घोषित अपनी इलेवन से जड़ रहा.
यूके में कोविड-19 केसों में तेजी से इजाफा, बीसीसीआई जल्द ले सकता है यह फैसला
संजय बोले कि अगर आप देखेंगे कि मैच शुरू होने से पहले भारत कैसे आगे बढ़ा, तो पाएंगे कि उसने इलेवन में दो स्पिनर चुने. और यह समझ से परे रहा क्योंकि हालात मौसम हवादार और घटादार था. वहीं, टॉस में भी एक दिन की देरी हो गयी थी. पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मैनेजमेंट ने एक खिलाड़ी को उसकी बल्लेबाजी के लिए चुना और यह खिलाड़ी जडेजा. वास्तव में वह अपनी गेंदबाजी के लिए नहीं चुने गए थे. वह बैटिंग के लिए चुने गए और यह वह बात है, जिसके मैं खिलाफ हूं.
प्रसिद्ध कमेंटेटर बोले कि आपको टीम में विशेषज्ञ खिलाड़ी चुनने होते हैं. अगर उन्होंने महसूस किया कि पिच सूखी और घुमावदार थी, तो वह अश्विन और जडेजा को चुनते. तब बात समझ में आती है. लेकिन मैनेजमेंट ने जडेजा को बैटिंग के लिए खिलाया और मैं और ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि यह फैसला उलटा पड़ गया. संजय बोले कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने से मदद मिल सकती थी क्योंकि मिड्ल ऑर्डर ने रन नहीं बनाए. उदाहरण के तौर पर अगर विहारी होते, तो कौन जानता है कि स्कोर 220, 225-3230 होता.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं