विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2022

रिद्धिमान साहा इस कारण उस “Respected” पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे, वजह है बेहद खास

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने सोशल मीडिया पर पत्रकार द्वारा धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दी थी.

रिद्धिमान साहा इस कारण उस “Respected” पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे, वजह है बेहद खास
धमकी देनेवाले पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे साहा
  • रिद्धिमान साहा धमकी देने वाले पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे
  • वजह बताई है खास
  • साहा ने कहा किसी के करियर को खत्म नहीं कर सकता हूं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने सोशल मीडिया पर पत्रकार द्वारा धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दी थी. साहा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उस पत्रकार के खिलाफ एक्शन लेने के बात कही थी. क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गजों ने बीसीसीआई से इस बारे में एक्शन लेने के लिए कहा था, जिसपर बीसीसीआई ने रिएक्ट किया और कहा कि, साहा से उस बारे में बात करेंगे और धमकी देनेवाले पत्रकार के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. लेकिन अब साहा ने उस नामी पत्रकार के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया है. इंडियन एक्स्प्रेस में दिए गए अपने इंटरव्यू में साहा ने कहा है कि यदि बीसीसीआई उनसे पत्रकार के नाम को बताने के लिए कहेगा तो इसके बारे में कोई बात नहीं करेंगे. उस पत्रकार के नाम का खुलासा मैं नहीं करूंगा. मैं किसी के करियर को खराब नहीं कर सकता और किसी को नीचा नहीं गिरा सकता. मेरे ट्वीट का सीधा सा मकसद केवल ये है कि मीडिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खिलाड़ियों का ऐसे अनादर करते हैं. 

साथी खिलाड़ी ने टपका दिया कैच, फिर PAK खिलाड़ी ने किया 'अजूबा' और बदल दी बल्लेबाज की किस्मत- Video

साहा ने कहा है कि, उन्होंने ट्वीट सिर्फ एक मकसद से किया है कि लोग इसके बारे जानें कि, कैसे-कैसे लोग और कितना गिर सकते हैं. मैं चाहता हूं कि प्लेयर आगे से ऐसा महसूस न करें. मैं अपने ट्वीट के जरिए सिर्फ यह मैसेज भेजना चाहता था कि फिर से कोई किसी के खिलाफ ऐसी हरकत न कर पाए.

बता दें कि किछ दिन पहले साहा ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें एक पत्रकार उनको इंटरव्यू ने देने के एवज में धमका रहा था.  इस ट्वीट के बाद, पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह जैसे पूर्व सितारों ने साहा का समर्थन करते हुए उनसे पत्रकार का नाम उजागर करने को कहा था. 

विराट कोहली के नाम युवराज सिंह का इमोशनल नोट, बोले- 'तू मेरे लिए हमेशा चीकू रहेगा..'

साहा को हाल में भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला,  उन्होंने मीडिया से कहा कि पिछले महीने साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद द्रविड़ ने उन्हें आपसी बातचीत में संन्यास लेने पर विचार करने की सलाह दी थी. द्रविड़ ने कहा कि साहा से बात करने के पीछे उनका इरादा यह सुनिश्चित करना था कि उन्हें यह स्पष्ट तौर पर पता हो कि टीम में उनकी स्थिति क्या है और उन्हें इसका पछतावा नहीं है.

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com