
WPL 2023 Live: GG-W vs UPW-W: गुजरात के लिए अहम मैच
WPL 2023 WPL GGT vs UPW: महिला प्रीमियर लीग 2023 के 17वें मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है यह मैच गुजरात के लिए काफी अहम है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. वहीं, यूपी वॉरियर्स की टीम एक मैच जीतने के साथ ही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, इस समय प्वाइंट्स टेबल में यूपी वॉरियर्स 6 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है तो वहीं गुजरात की टीम इस समय 7 मैच खेल चुकी है और 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 4 अंक के साथ गुजरात आखिरी पायदान पर है. दोनों के लिए आजका मैच काफी अहम होने वाला है.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
WPL 2023 WPL गुजराज जायंट्स बनान यूपी वॉरियर्स लाइव स्कोर
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग XI): सोफिया डंकले, लॉरा वोल्वार्ड्ट, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी
यूपी वॉरियरज़ (प्लेइंग XI): देविका वैद्य, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़