- ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी नरिंदर कौर ने वंदे भारत ट्रेन यात्रा के एक्सपीरियंस को लोगों के साथ साझा किए
- नरिंदर कौर ने अपने वायरल वीडियो में भारतीय रेल नेटवर्क को यूके से बेहतर बताया है
- नरिंदर ने वंदे भारत ट्रेन के शानदार इंटीरियर, साफ-सुथरे कंपार्टमेंट और स्वादिष्ट भोजन की प्रशंसा की
इंटरनेट की दुनिया और वहां की सैर यकीनन अनोखी है. खासकर उन ब्लॉगर के वीडियोज जो दुनियाभर के ट्रैवलिंग वीडियो और अपने अनुभव लोगों के साथ शेयर करते हैं. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर विदेशी यात्रियों के भारतीय ट्रेनों के अनुभव वाले वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की टीवी पर्सनैलिटी और सोशल कमेंटेटर नरिंदर कौर ने शेयर किया है. उन्होंने X पर भारत के रेल नेटवर्क की तारीफ करते हुए अपने वंदे भारत ट्रेन सफर की झलकियां साझा कीं.
नरिंदर कौर ने भारतीय रेल के इतिहास पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “ब्रिटेन ने भारत को रेल नेटवर्क तोहफे में नहीं दिया था और न ही स्थानीय लोगों की मदद के लिए बनाया था. उन्होंने इसे भारत से धन निकालकर ब्रिटेन ले जाने के लिए बनाया था. लेकिन देखिए आज भारतीय रेल कितनी आगे बढ़ चुकी है.”
Britain didn't give india its rail networks as a gift or to help locals, infact they made them to extract wealth OUT of India and into Britain. But look how far Indian railways have come! Whilst British trains and networks lag embarrassingly behind.
— Narinder Kaur (@narindertweets) December 18, 2025
FYI - amritsar to dehli was… pic.twitter.com/lvRPR69O35
ये भी पढ़ें : ओह भाई, ये क्या खा लिया मैंने... 40 हजार रुपए का डिनर करके भारतीय शख्स का रिव्यू हो गया वायरल
वंदे भारत ट्रेन का अनुभव
वीडियो में नरिंदर कौर को ट्रेन के कोच में एंट्री करते और उसके शानदार इंटीरियर को दिखा रही है. उन्होंने कहा कि आज भारत की ट्रेनें ब्रिटेन की ट्रेनों से वाकई में बेहतर हैं. उन्होंने भारतीय ट्रेनों की खूबसूरती देखकर खुद को शानदार बताया. एक अन्य क्लिप में उन्होंने कंपार्टमेंट को “रूमी और क्लीन” बताया. नरिंदर ने ऑनबोर्ड मिले स्वादिष्ट और लजीज भोजन की झलक भी साझा की, जिसमें शामिल थे-दाल, सब्जी, पनीर, चावल, दो रोटियां और दही.
And a lovely meal included- dhal, paneer, sabji, 2 roti and rice pic.twitter.com/RFgGvDIgoe
— Narinder Kaur (@narindertweets) December 18, 2025
ये भी पढ़ें: भाभी इतने छोटे कपड़े पहनती हो, भैया मारते नहीं... घर की मेड ने पूछ लिया ऐसा चुभता सवाल
विदेशी यात्रियों के अन्य अनुभव
इससे पहले भी कई विदेशी यात्रियों ने भारतीय ट्रेनों की तारीफ करते हुए वीडियो शेयर किए हैं. हाल ही में एक स्पेनिश महिला ने वंदे भारत चेयर कार में सफर करते हुए वीडियो पोस्ट किया. उसने भी ट्रेन के स्पेशियस कंपार्टमेंट, ओवरहेड बिन्स और साफ-सुथरे वॉशरूम की तारीफ की थी. साथ ही उसने स्नैक्स और मेन कोर्स का स्वाद भी लिया. पिछले एक साल में कई विदेशी यात्रियों ने भारतीय ट्रेनों की सुविधाओं, किफायती किराए और ऐप के जरिए सीट पर खाना ऑर्डर करने की सुविधा को लेकर पॉजिटिव रिव्यू साझा किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं