विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2023

World Cup 2023: 'रोहित यह काम सालों से अंजाम दे रहे हैं', गौतम ने जमकर सराहा भारतीय कप्तान को

World Cup 2023: वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच को पावरप्ले में रोहित का आक्रमक रवैया पसंद है. उन्होंने कहा,‘रोहित ने टीम को तेज-तर्रार शुरुआत देने का प्रयास किया है.

World Cup 2023: 'रोहित यह काम सालों से अंजाम दे रहे हैं', गौतम ने जमकर सराहा भारतीय कप्तान को
World Cup 2023: पूर्व ओपनर गौतम गंभीर
मुंबई:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी कौशल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि एक अच्छा कप्तान टीम के अपने साथियों को सुरक्षा प्रदान करता है और दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वर्षों से ऐसा कर रहा है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब जीते. इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने 2013 में उनकी अगुवाई में चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट भी जीता था. मौजूदा विश्व कप में रोहित ने अभी तक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है. भारत ने लीग चरण के सभी नौ मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां बुधवार को उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: केएल राहुल ने 62 गेंद पर शतक जमाकर रचा इतिहास, तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

गंभीर ने आधिकारिक प्रसारकर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘एक अच्छा कप्तान आपको सुरक्षा प्रदान करता है जिससे ड्रेसिंग रूम सिर्फ उसके लिए ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी सुरक्षित स्थान बन जाता है. और रोहित शर्मा ने ऐसा किया है.' उन्होंने कहा,‘यही वजह है कि रोहित ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. यही कारण है कि जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करनी शुरू की तो जीत का उनका आंकड़ा शानदार रहा. अगर आप आंकड़ों और ट्रॉफी की बात करें तो उन्होंने हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम को बेहद सहज बना दिया है.'

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच को पावरप्ले में रोहित का आक्रमक रवैया पसंद है. उन्होंने कहा,‘रोहित ने टीम को तेज-तर्रार शुरुआत देने का प्रयास किया है. आपने देखा होगा कि टूर्नामेंट आगे बढ़ाने के साथ विकेट धीमा होता गया. ऐसे में शुरुआती पावर-प्ले में विपक्षी टीम पर दबाव बनाना वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है.'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com