विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2023

"कोई दूसरा बल्लेबाज सूर्यकुमार से बेहतर यह काम नहीं कर सकता", भज्जी ने किया XI का हिस्सा बनाने का समर्थन

World Cup 2023: फैंस और पंडितों के बीच यह चर्चा होनी शुरू हो गई है कि आखिरकार प्रबंधन सूर्यकुमार यादव को कैसे इलेवन में फिट करेगा

"कोई दूसरा बल्लेबाज सूर्यकुमार से बेहतर यह काम नहीं कर सकता", भज्जी ने किया XI का हिस्सा बनाने का समर्थन
नई दिल्ली:

यूं तो World Cup 2023 के आयोजन में खासा समय है, लेकिन पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्टों के बीच चर्चा होनी लगी है है कि आखिर टीम इलेवन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की क्या भूमिका होगी. दरअसल यह सवाल इस बात से उपजा है नंबर चार पर यादव नहीं चल सके थे और उन्हें खुद को इस नंबर पर ढालने पर खासी मुश्किले आईं. और इसी के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि यादव को नंबर छह पर खिलाया जाएगा. और यहां यह सवाल है कि आखिरकार हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के बीच सूर्यकुमार कैसे फिट होंगे. बहरहाल, अब हरभजन सिंह ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव ठीक वही काम इस साल World Cup 2023 में कर सकते हैं, जो पिछले विश्व कप में एमएस धोनी और युवराज सिंह ने किया था. 

भज्जी ने स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर कहा, "मिड्ल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल है. पारी की शुरुआत करते समय आप जानते हैं कि कहां रन बनाने हैं. आपके पास बहुत ज्यादा समय होता है. लेकिन जब आप 20-25 ओवर के बाद बैटिंग के लिए उतरते हैं, तो आपको ऐसे खेल की जरुरत होती है कि बाउंड्री हासिल करने के लिए कहां गैप हासिल कर सकते हैं. और मुझे नहीं लगता कि इस काम को भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव से बेहतर कोई और दूसरा बल्लेबाज ऐसा कर सकता है. 

हरभजन ने कहा कि अगर मेरा बस चले, तो मैं उन्हें टीम में खिलाऊंगा. जब यादव इलेवन का हिस्सा होते हैं, तो सामने वाली टीम पर दबाव बन जाता है. फिर वह आतिशी बल्लेबाजी करें या नहीं.  उन्होंने कहा कि जब तक यादव क्रीज पर रहते हैं, तो वहां दबाव रहेगा क्योंकि किसी भी दिन वह आपके लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं. यादव 20 गेंदों पर 50-60 रन बना सकते हैं

पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि आपको इस तरह के खिलाड़ी को खिलाना पड़ता है. यादव को बाहर बैठाकर आप उनकी योग्यता को जाया नहीं कर सकते. भज्जी ने संजू को यादव को वरीयता मिलने का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव एक पूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सेलेक्टरों ने  संजू के प्रति कोई सख्त रवैया धारण किया है. मुझे लगता है कि संजू एक बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन आप केवल 15 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023 IND vs PAK: गंभीर के 'दोस्ती बाहर रहनी चाहिए' बयान पर शाहिद अफरीदी का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

Asia Cup 2023 Super Four: "दुर्भाग्य से इस तरह..." हार के बाद बांग्लादेश कप्तान शाकिब ने पाकिस्तान टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com