विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों से बचना मुश्किल, सभी टीमों के उड़ा रखे हैं होश

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने इस साल 10 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों में जीत दर्ज की है और यह बताता है कि टीम की क्या यूएसपी है.

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों से बचना मुश्किल, सभी टीमों के उड़ा रखे हैं होश
World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों से बचना मुश्किल

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि अगर पाकिस्तान इस मैच में हार गया तो उसके सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर करेगी. पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से है. दक्षिण अफ्रीका ने जारी टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी मैच जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया और बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. दक्षिण अफ्रीका ने इस साल 10 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों में जीत दर्ज की है और यह बताता है कि टीम की क्या यूएसपी है. दक्षिण अफ्रीका ने इसके साथ ही 100 से अधिक रनों के मुकाबलों को जीतने के अंतर के मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा सिर्फ 11 मैचों में किया है. दक्षिण अफ्रीका को मौजूदा विश्व कप में सिर्फ एक ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वो भी नीदरलैंड्स के खिलाफ, जब उसने लक्ष्य का पीछा किया था.

1. क्विंटन डी कॉक

बांग्लादेश के खिलाफ क्विंटन डी कॉक की 174 रन की पारी क्रिकेट विश्व कप में उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है और 1996 में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ गैरी कर्स्टन की नाबाद 188 रन की पारी के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में किसी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. क्विंटन डी कॉक मौजूदा टूर्नामेंट में तीन शतक लगा चुके हैं और वो जारी टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने पांच मैचों में 400 से अधिक रन बनाए हैं.

2. हेनरिक क्लासेन की तूफानी बल्लेबाजी

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में हेनरिक क्लासेन सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं. 5वें नंबर पर आकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 150.78 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. पांच मैचों में 288 रन के साथ वह इस जारी मेगा टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले 6वें बल्लेबाज बने हुए हैं. इसमें 57.60 की औसत से एक शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है. टूर्नामेंट के प्रमुख बल्लेबाजों में से केवल श्रीलंका के कुसल मेंडिस (146.30 पर 218 रन) और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद (140.27 पर 101 रन) क्लासेन की हिटिंग क्षमता की बराबरी करने के करीब हैं.

3. एडेन मार्करन और डेविड मिलर का धमाका

 दक्षिण अफ्रीका को डेविड मिलर और एडन मार्करम की विस्फोटक पारी का भी पूरा फायदा हुआ है. विश्व कप में अब तक हुए मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवरों में पूरा दमखम दिखाया है. 41वें से 50वें ओवर के बीच कोई भी टीम दक्षिण अफ्रीका के रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंची. प्रोटियाज़ ने अंतिम 10 ओवरों में 12.28 की शानदार दर से रन बनाए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड 8.16 की रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में डी कॉक, क्लासेन और डेविड मिलर की कुछ क्लासिक हिटिंग के कारण दक्षिण अफ्रीका ने असाधारण 144 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड को दिखाया आइना, माइकल वॉन ने भी सुनाई खरी-खरी

यह भी पढ़ें: SA vs PAK दक्षिण अफ्रीका की इस सुनामी से कैसे बचेगी बाबर एंड कंपनी? पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com