Pakistan vs South Africa: मौजूदा समय में क्रिकेट की खुमारी दुनियाभर के क्रिकेटिंग नेशंस पर सिर चढ़कर बोल रही है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में टॉप-10 टीमें इस खेल का ताज अपने नाम करने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं. इस कड़ी में आज चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान एक-दूसरे का सामना करने जा रही हैं. एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका ने इस एडिशन में शानदार खेल का नजारा पेश किया है, तो वहीं दूसरी तरफ बाबर एन्ड कंपनी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. हालांकि, अभी भी वर्ल्ड कप का दूसरा हाफ बचा हुआ है और दोनों टीमों के पास टॉप-4 में जगह बनाकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. लेकिन आज के मुकाबले से पहले दोनों टीमों के पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.
तीन बार 380 से ज्यादा का स्कोर
मौजूदा साल में साउथ अफ्रीका बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेल रही है. टीम ने इस साल वनडे क्रिकेट में 4 बार 380 से ऊपर का टोटल खड़ा किया है, जिसमें से तीन बार यह करिश्मा जारी वर्ल्ड कप के दौरान हुआ है. यह वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में किसी भी टीम की तरफ से बनाया गया सबसे ज्यादा 380 प्लस स्कोर है. दक्षिण अफ्रीका ने फिलहाल 2015 में चार बार के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया है. टीम ने इसी एडिशन में श्रीलंका के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 428 रनों का टोटल खड़ा किया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था, जिन्होंने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए थे.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार सात बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. यह किसी भी टीम के लिए संयुक्त सबसे लंबी स्ट्रीक है. इससे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इंग्लैंड भी सात मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैं.
पाकिस्तान ने भी हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
अगर पाकिस्तान की बात करें तो टीम का प्रदर्शन एशियाई पिचों पर मनमुताबिक नहीं रहा है. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप के इस एडिशन में ग्रीन आर्मी ने जरूर सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का बड़ा टोटल 10 गेंदें शेष रहते हुए हासिल करके आयरलैंड के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. आयरलैंड की टीम ने साल 2011 में पूरी दुनिया को चौंकाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों का लक्ष्य 5 गेंदें शेष रहते हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: ENG vs SL: "इंग्लैंड बहुत ही औसत दर्जे.." वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड को दिखाया आइना, माइकल वॉन ने भी सुनाई खरी-खरी
यह भी पढ़ें: PAK vs SA: इस प्रलय से शाहीन एंड कंपनी ने खुद को बचा लिया, तो बन सकती है पाकिस्तान की बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं