
- एक साल बाद टीम में लौटे वार्नर ठोके नाबाद 89 रन
- अफगानिस्तान को हरा ऑस्ट्रेलिया ने किया विजय आगाज
- गेंद से छेड़खानी करने के लिए एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे वार्नर
World Cup 2019, AUS vs AFG: बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे डेविड वार्नर (David Warner) की विश्व कप-2019 (World Cup 2019) के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले मैच में वापसी हो गई. इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद पहली पारी में ही वॉर्नर ने नाबाद 89 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को आईसीसी (ICC) विश्व कप में शानदार जीत दिलाई. अपनी इस शानदार वापसी पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का कहना है कि शीर्ष स्तर पर वापस आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है.
World Cup 2019: नेट अभ्यास के दौरान विराट कोहली हुए चोटिल, लेकिन...
वार्नर ने 131 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर आठ चौके लगाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम ने खिताब बचाने के अपने अभियान का जोरदार आगाज किया. मैच के बाद वार्नर ने कहा, 'वापस आकर अच्छा लगा. मैं इस वापसी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार था. मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी.'
World Cup 2019, AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से पीट शुरू किया अभियान
वॉर्नर को गेंद के साथ छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था. उस मामले में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी दोषी करार दिए गए थे. अब दोनों ने एक साल के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी की है. वॉर्नर ने वापसी से पहले आईपीएल में ढेरों रन बनाए. दूसरी ओर, स्मिथ ने भी काफी रन बनाए थे. वह राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान भी रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या शीर्ष स्तर पर वापसी को लेकर दबाव भी था, वार्नर ने कहा, 'नहीं, मैं तो काफी रिलैक्स्ड था, क्योंकि मेरे साथ कप्तान एरान फिंच बैटिंग के लिए आए थे और वह काफी अच्छा खेल रहे थे. इस कारण मैं दबाव में नहीं था. हां, टीम को जीत दिलाने का दबाव ओपनरों पर हमेशा रहता है.'
NZ vs SL:न् यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा लेकिन अपना ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई
वार्नर ने यह भी कहा कि इस साल की टीम 2015 की टीम से काफी अलग है. बकौल वार्नर, 'यह टीम 2015 की टीम से काफी अलग है लेकिन इसमें कुछ अलग बात है. इसमें काफी ऊर्जा है और सभी खिलाड़ियों के बीच अच्छे सम्बंध हैं और सब एक इकाई के तौर पर खेलना चाहते हैं.' ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल खिताब बचाने का प्रयास कर रही है. उसने 2015 में न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था. (इनपुटः आईएएनएस)
VIDEO: वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले रवि शास्त्री और विराट कोहली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं