विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2023

WIPL Team Auction : जानें महिला आईपीएल टीमों के ऑक्शन से जुड़ी ये 10 बड़ी बातें

महिला आईपीएल में प्लेयर्स ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के पर्स में 12 करोड़ रुपये होंगे. 

महिला IPL टीमों का ऑक्शन आज

नई दिल्ली:

पुरुषों के आईपीएल के शानदार 15 सीज़न होस्ट करने के बाद अब बीसीसीआई पहली बार साल 2023 के सीज़न से महिला आईपीएल (Women's IPL) भी होस्ट करने जा रहा है. जिसे लेकर हर दिन दिलचस्प ख़बरें आ रही हैं. बता दें कि महिला आईपीएल टीमें खरीदने के लिए 30 से ज्यादा कंपनियों ने टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदे हैं. अब आज यह तय हो जाएगा कि कौन सी वो पांच फ्रेंचाइज़ी हैं जो महिला आईपीएल (Women IPL) की टीमें खरीदेंगी. इसके अलावा पुरुषों की आईपीएल टीमों के मालिकाना हक वाली सभी 10 फ्रेंचाइंज़ ने महिला टीमें खरीदनें के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदे हैं. 

जानें महिला आईपीएल से जुड़ी कुछ खास बातें

1. बीसीसीआई ने हाल ही में ये जानकारी दी कि महिला आईपीएल के मैचों के प्रसारण राइटस वायाकॉम 18 ने 950 करोड़ में खरीद लिए हैं. इसका मतलब ये है कि विमेंस आईपीएल के मैच हम वायाकॉम 18 पर देख पाएंगे. 

2. महिला आईपीएल के पहले सीज़न में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी.

3. हर एक टीम में कुल 18 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. जिसमें 5 विदेशी खिलाड़ी होंगी. 4 विदेशी खिलाड़ी टेस्ट प्लेइंग नेशन से और 1 खिलाड़ी एसोसिएट देश से.

4. 5 टीमों में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. 

5. महिला आईपीएल की चैंपियन टीम को 6 करोड़ की राशि मिलेगी. 

6. प्लेयर्स ऑक्शन (Women's IPL Auction) में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों के पर्स में 12 करोड़ रुपये होंगे. 

7. संभावना है कि महिलाओं का पहला आईपीएल सीज़न 4 से 26 मार्च 2023 तक खेला जाएगा. 

8. साथ ही विमेंस आईपीएल के मैच महाराष्ट्र के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोन स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

9. खिलाड़ी जिन पर ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली
भारतीय - हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष.

10. विदेशी प्लेयर्स जिन पर बड़ी बोली लग सकती है, उनमें शामिल हैं - एलिस पैरी, मेग लैनिंग, तहलिया मैग्राथ सोफी ऐकलेस्टन, डेनियल वैट, नेट सीवर और चार्ली डीन

फिलहाल भारत की महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे त्रिकोणीय श्रृखंला खेलनी है और इसके बाद भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप भी खेलना है. महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है. 

SPECIAL STORIES:

 'मैं भूल गया कि...', टॉस होते ही कंफ्यूज हो गए रोहित शर्मा, देखें Video

'भईया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे..', रन आउट को लेकर तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय गेंदबाज का उड़ाया मजाक 

विराट ने सालों पहले ही खोल दिया था रोहित का ये 'राज़', अब सच भी आ गया सामने

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com