विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

Women IPL: पांच नए शहरों की पांच नई टीमें, अगले साल IPL 2023 से पहले होगा महिला IPL, जानिए डिटेल्स

बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल (WIPL) का आयोजन साउथ अफ्रीका में 9 से 26 फरवरी तक होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 Women World Cup) के तुरंत बाद किया जा सकता है.

Women IPL: पांच नए शहरों की पांच नई टीमें, अगले साल IPL 2023 से पहले होगा महिला IPL, जानिए डिटेल्स
T20 Women World Cup

Women IPL: बहुप्रतीक्षित महिला आईपीएल (WIPL) का आयोजन अगले साल पुरुषों के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से पहले मार्च में किया जाएगा जिसमें पांच टीम भाग लेंगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक ‘नोट' के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 20 लीग मैच होंगे जिसमें टीमें दो बार एक-दूसरे का सामना करेंगी. अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर में खेलेंगी.

पीटीआई के पास मौजूद नोट के अनुसार प्रत्येक टीम अपनी अंतिम एकादश में पांच विदेशी खिलाड़ियों को रख सकती है.

इसमें कहा गया है, “घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाने और अधिक प्रतिस्पर्धी टीम तैयार करने के लिए WIPL में फिलहाल पांच टीम रखने का फैसला किया गया है. प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे जबकि कोई भी टीम छह विदेशी खिलाड़ियों से अधिक को नहीं रख सकती.”

BCCI के नोट के अनुसार, “इसके अलावा प्रत्येक टीम के अंतिम एकादश में पांच से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं. इनमें से चार खिलाड़ी ICC के पूर्णकालिक सदस्य देशों और एक खिलाड़ी ICC के एसोसिएट सदस्य देशों से होगा.”

VIDEO: “पाकिस्तान ‘A' ने भारत को हराया था..”, पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा हाल पर पूर्व कप्तान का फूटा गुस्सा, सुनाई खरी-खरी

Video: ‘चीते की तरह तेज' Ben Stokes ने बाउंड्री पर दिखाया जलवा, शानदार फील्डिंग से बचाया Six, दर्शक देखते रह गए

ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (WBBL) और ब्रिटेन में द हंड्रेड (The Hundred) में तीन से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को नहीं रख सकते हैं. इनमें प्रत्येक टीम में कुल 15 खिलाड़ी होते हैं.

बोर्ड इस पर भी विचार कर रहा है की टीमों की संख्या सीमित होने के कारण घरेलू मैदान और प्रतिद्वंदी टीम के मैदान में मैचों का आयोजन करना संभव नहीं होगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में 9 से 26 फरवरी तक होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 Women World Cup) के तुरंत बाद किया जा सकता है.

BCCI के अनुसार, “WIPL में घरेलू और विरोधी टीम के मैदानों पर मैचों का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होगा. इसलिए यह सुझाव दिया गया है पहले 10 मैच एक स्थान पर और बाकी 10 मैच किसी दूसरे स्थान पर आयोजित किए जाएं.”

जहां तक टीमों की बिक्री का सवाल है तो यह क्षेत्रीय आधार पर हो सकता है तथा बोर्ड प्रत्येक क्षेत्र से दो शहरों का चयन कर रहा है. इनमें धर्मशाला/जम्मू (उत्तरी क्षेत्र), पुणे/राजकोट (पश्चिम), इंदौर/नागपुर/रायपुर (मध्य), रांची/कटक (पूर्व), कोच्चि/विशाखापट्टनम (दक्षिण) और गुवाहाटी (उत्तर-पूर्व) शामिल हैं.

गंभीर ने Shaheen Afridi से निपटने का फॉर्मूला बताया, इरफान पठान ने बाबर-रिजवान जोड़ी की कमजोरी बताई

“लेकिन जब वह अपना मुंह खोलता है..”, गांगुली की जगह BCCI अध्यक्ष बनने वाले Roger Binny पर Ravi Shastri बोले

बाबर आजम की पाकिस्तानी पत्रकार को दो टूक, मिडिल ऑर्डर पर हो रही आलोचनाओं पर Pak कप्तान ने दिया करारा जवाब

अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com