Sunil Narine: T20 WC से पहले अगर सुनील नरेन ने लिया ये फैसला तो विश्व क्रिकेट में मच जाएगी खलबली! वेस्टइंडीज कप्तान पावेल का बड़ा खुलासा

Rovman Powell on Sunil Narine: इस आईपीएल सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए जून में कैरेबिया और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए नारायण को अपने फैसले को बदलने के लिए मनाने की कोशिश की गई है.

Sunil Narine: T20 WC से पहले अगर सुनील नरेन ने लिया ये फैसला तो विश्व क्रिकेट में मच जाएगी खलबली! वेस्टइंडीज कप्तान पावेल का बड़ा खुलासा

Sunil Narine in IPL 2024

Rovman Powell on Sunil Narine: वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पावेल ने कहा है कि फॉर्म में चल रहे सुनील नारायण को इस साल के टी20 विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से वापसी करने के लिए मनाने की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक उन सभी लोगों को ‘ब्लॉक' (फोन नंबर ब्लॉक करना) कर दिया है जिन्होंने उनके बात करने की कोशिश की है. अगले महीने 36 बरस के होने जा रहे नारायण ने दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टी20 लीग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

इस आईपीएल सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए जून में कैरेबिया और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए नारायण को अपने फैसले को बदलने के लिए मनाने की कोशिश की गई है. नाइट राइडर्स के खिलाफ 224 रन के आईपीएल के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की दो विकेट की जीत के बाद पावेल ने कहा, ‘‘पिछले 12 महीनों से मैं उसके कानों में यह बात डाल रहा हूं, उसने सभी को ब्लॉक कर दिया है. (कीरोन) पोलार्ड, (ड्वेन) ब्रावो, (निकोलस) पूरन से पूछा, उम्मीद है कि टीम का चयन करने से पहले वे उसे मना लेंगे.''

वर्ष 2012 से नाइट राइडर्स के अहम सदस्य नारायण ने मंगलवार को 56 गेंद में 109 रन बनाए जिससे टीम ने छह विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया. नारायण नाइट राइडर्स के शीर्ष स्पिनर हैं और इस सत्र में उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. गेंद के साथ उनके नाम सात विकेट दर्ज हैं और उन्होंने 6.87 रन प्रति ओवर की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. पावेल (Rovman Powell on Sunil Narine Retirement Back) ने प्रेस कांफ्रेंस मे कहा, ‘‘यह देखने के लिए बहुत अच्छी पारी थी. सुनील ने इस सत्र में नाइट राइडर्स के लिए शीर्ष पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वह वेस्टइंडीज का मेरा साथी खिलाड़ी है और उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्हेंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज का होने के नाते अपने हमवतन को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते देखना हमेशा अच्छा लगता है.'' रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की नाबाद 107 रन की पारी की बदौलत पारी की अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पावेल ने भी 13 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके से 26 रन बनाए.