कराची : पाकिस्तान के आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने सोमवार को कहा कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि वह टीम पर बोझ है उस दिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को तैयार हैं।
35 साल के अफरीदी ने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था जबकि उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने हाल में कहा था कि वह टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और भारत में अगले साल होने वाली विश्व टी20 चैम्पियनशिप के लिए मजबूत टीम तैयार करने पर ध्यान लगाएंगे।
अफरीदी ने कहा, ‘तथ्य यह है कि सीनियर खिलाड़ी टीम को निराश कर रहे हैं। मौजूदा खराब फॉर्म के साथ हम जीतने की अधिक उम्मीद नहीं कर सकते। मैं आगे बढ़कर अगुआई करना चाहता हूं, अगर मुझे लगेगा कि मैं बोझ बना गया हूं तो मैं भारत में अगले साल होने वाले आईसीसी ट्वेंटी20 क्रिकेट विश्व कप से काफी पहले इस प्रारूप में खेलना छोड़ दूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अगर सीनियर योगदान नहीं देंगे तो समस्या केवल बढ़ेगी ही। हमें युवाओं के साथ प्रयोग करना होगा और विश्व टी20 से पहले क्षमतावान संयोजन तैयार करना होगा लेकिन इसके लिए हमें स्थापित खिलाड़ियों के सहयोग की जरूरत है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहिद अफरीदी, क्रिकेट से संन्यास, पाकिस्तानी ऑलराउंडर, टी20 क्रिकेट, Pakistan All-rounder, Shahid Afridi, Retire From International Cricket, T20 Cricket, World T20 Cup