विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

भारत का सूपड़ा साफ कर देंगे : कोवान

सिडनी: आखिरी टेस्ट से शृंखला के नतीजे पर भले ही कोई असर नहीं पड़े, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एड कोवान ने कहा कि उनकी टीम चौथा टेस्ट जीतकर दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की शृंखला में 3-0 से आगे है। कोवान ने कहा कि शृंखला जीतने के बावजूद उनकी टीम में 24 जनवरी से एडिलेड में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए प्रेरणा का अभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक टीम के तौर पर शृंखला 4-0 से जीतने की दहलीज पर हैं। दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ यह बेहतरीन परिणाम होगा।’’

भारत के खिलाफ तीन मैचों में 41 की औसत से 166 रन बनाने वाले कोवान ने कहा कि वह नियमित सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन की वापसी के बाद भी टीम में अपनी जगह पक्की करने को बेताब हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वाटसन ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है और निश्चित तौर पर टीम को उसकी जरूरत है। मेरा काम चयनकर्ताओं का काम मुश्किल करना है कि वे वाटसन को किसी और क्रम पर उतारे। मैं इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहूंगा।’’ अपने प्रदर्शन के बारे में कोवान ने कहा कि वह खुद को ‘पास मार्क’ देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘तीन मैचों में दो अर्धशतक अच्छा है। यह पास मार्क है, शानदार नहीं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एड कोवान, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेट क्रिकेट टेस्ट मैच, Ed Cowan, India Vs Australia