
टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन रह-रहकर किसी न किसी खिलाड़ी के नाम की चर्चा हो रही है. जाहिर है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) के नाम का शोर अभी पूरी तररह से थमा भी नहीं है. और अगले कुछ दिनों तक थमने भी नहीं जा रहा, लेकिन अब यहां और भी खिलाड़ियों के नाम आने शुरू हो गए हैं, जिन्हें टीम से बाहर रखने या जगह न मिलने से फैंस भी निराश हैं. और इनमें से एक सनराइजर्स हैदराबाद के लेफ्टी पेसर टी. नटराजन है, जिन्होंने अभी तक के सफलर में अपनी टीम के लिए बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है.
गावस्कर ने उठाया था सवाल
एक दिन पहले ही शुक्रवार को सनी गावस्कर ने एक चैनल से बातचीत में कहा था कि लेफ्टी टी. नटराजन एक और खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें टीम में जगह मिल सकती थी. नटराजन ने अपनी टीम के लिए सीजन में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. यह कहने के बाद सनी ने यह भी कहा था कि चलो ठीक है, चलेगा! इस टीम में कई अनुभवी गेंदबाज हैं. और इस तरह की इवेंट में अनुभव के अपने मायने होते हैं.
any justification why #Natarajan is not selected for #T20WorldCup24. why he has been ignored over #ArshdeepSinghand #MohammedSiraj. ther shud always be some1 to support the selection of the player, but not by a performance.@BCCI , why this partiality?not a gud squad to win d cup pic.twitter.com/Mn8E8BBEcA
— valluvan (@ThalaDisciple) May 4, 2024
प्रशंसकों का दुख नहीं जा रहा
नटराजन को टीम में जगह न मिलने से उनके समर्थक बहुत ही निराश हैं. और निराश होने वाली बात भी है क्योंकि अभी तक के सफर में नटराजन ने अर्शदीप और मोहम्मद सिराज से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है. खासतौर पर सिराज के मुकाबले उनका प्रदर्शन करीब तीन गुना बेहतर है. तीनों ही गेंदबाजों में न केवल नटराजन के विकेटों की संख्या खासी है, बल्कि उनका इकॉनमी रन-रेट भी तुलनात्मक रूप से बेहतर है. जाहिर है कि पेसर के समर्थक सवाल तो उठाएंगे ही उठाएंगे.
इसमें दो राय नहीं कि दर्द नटराजन को ही नहीं, बल्कि चाहने वालों को भी भी है. खिलाड़ी ने अपनी ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा है
Feel for #Natarajan pic.twitter.com/kODFBTqW90
— Nixx Rajesh (@Nixx_Rajesh) May 1, 2024
कुछ तो मजबूरियां सेलेक्टरों के सामने जरूर रही होंगी
Shame on the selection @JayShah @BCCI @ImRo45#Natarajan #TeamIndia #ICCT20WorldCup pic.twitter.com/5BSkVkFLQb
— Vetriselvan Venkatachalam (@vetrislr) May 1, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं