विज्ञापन
This Article is From May 12, 2024

IPL 2024: रवींद्र जडेजा के आउट होने पर बवाल, फील्डिंग में बाधा डालने पर लौटे पवेलियन, जानिए क्या कहता है नियम

Ravindra Jadeja: आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब रवींद्र जडेजा को फील्ड में बाधा डालने के लिए अंपायर द्वारा आउट दिया गया. हालांकि, रवींद्र जडेजा अपंयार के फैसले से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए थे.

IPL 2024: रवींद्र जडेजा के आउट होने पर बवाल, फील्डिंग में बाधा डालने पर लौटे पवेलियन, जानिए क्या कहता है नियम
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा के आउट होने पर बवाल, फील्डिंग में बाधा डालने पर लौटे पवेलियन

Ravindra Jadeja out for obstructing the field: आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला गया. यह चेन्नई का उसके होम ग्राउंड पर मौजूदा सीजन का आखिरी मैच था. महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन से पहले आईपीएल से संन्यास लेंगे, इन आकंशकाओं के बीच फैंस की निगाहें धोनी पर थी. दूसरी तरफ प्लेऑफ की रेस में अपनी उम्मीद को मजबूत बनाने के लिए चेन्नई को यह मैच हर हाल में जीतना था, लेकिन इस मैच में जिस तरह से रवींद्र जडेजा को आउट दिया गया, उसको लेकर अधिक चर्चाएं हैं. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब रवींद्र जडेजा को फील्ड में बाधा डालने के लिए अंपायर द्वारा आउट दिया गया. हालांकि, रवींद्र जडेजा अपंयार के फैसले से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स से मिले 142 रनों के लक्ष्य की पीछा कर रही थी. चेन्नई को शिवम दुबे के रूप में 107 के स्कोर पर चौथा झटका लगा था और उसके बाद जडेजा क्रीज पर आए थे. चेन्नई की पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद तक जडेजा 6 गेंदों में 4 रन बना चुके थे. आवेश खान के इस ओवर की पांचवीं गेंद को जडेजा ने थर्ड मैन की दिशा में खेला. जडेजा ने तेजी से एक रन लिया और दूसरा रन लेने के लिए दौड़े. लेकिन इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ और जडेजा के बीच तालमेल में गड़बड़ी दिखी. जडेजा आधी पिच पर आ गए थे. लेकिन गायकवाड़ यह रन नहीं लेना चाहते थे. थर्ड मैन ने गेंद संजू को फेंकी और संजू ने बिना समय गंवाए गेंद सीधे नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो की. लेकिन गेंद जडेजा को जाकर लगी.

राजस्थान के खिलाड़ियों की अपील पर मैदानी अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर किया और थर्ड अंपायर ने माना कि जड़ेजा गेंद को देख रहे थे और जानते थे कि गेंद कहां जा रही है और उन्होंने जानबूझकर अपनी दिशा बदली और फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए उन्हें आउट करार दिया गया. हालांकि, जडेजा इस फैसले से खुश नहीं थे, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि वो स्वाभाविक तौर पर गेंद के रास्ते में आए थे, क्योंकि वो मुड़े थे. जडेजा ने इसके बाद कुछ देर से अंपायर से बात की लेकिन अंत में उन्हें वापस जाना पड़ा.

क्या कहता है नियम

एमसीसी के क्रिकेट नियमों के अनुसार, नियम 37.1.4 में कहा गया है कि: 'संदेह से बचने के लिए, यदि अंपायर को लगता है कि विकेटों के बीच दौड़ने में बल्लेबाज ने-बिना किसी संभावित कारण के महत्वपूर्ण रूप से अपनी दिशा बदल दी और इस तरह एक फील्डिंग में बाधा पहुंचाई. रन आउट के प्रयास के परिणाम को बदलने पर, अपील करने पर बल्लेबाज को फील्ड में बाधा डालने के लिए आउट दे दिया जाना चाहिए. यह-यह प्रासंगिक नहीं होगा कि रन आउट हुआ होगा या नहीं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेल रहे धोनी? सुरेश रैना ने ऐसा जवाब देकर लूटी महफिल, लगातार ट्रेंड कर रहा यह शब्द

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Playoff Scenarios: 3 स्लॉट...6 टीमें...चेन्नई की जीत ने दिलचस्प बनाई प्लेऑफ की रेस, जानें कैसे कर पाएगी क्वालीफाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com