सिमरजीत सिंह (26 रन पर तीन विकेट ) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 10 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया और फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 42 रन की शानदार पारी से 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाकर 13 मैचों में सातवीं जीत हासिल की और तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए. राजस्थान को 12 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस जीत के साथ ही चेन्नई 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. उनके पास एक मैच और है और वह उसे भी जीतकर 16 अंक और बेहतर रन रेट के साथ टॉप-2 में फ़िनिश करना चाहेंगे. राजस्थान के 16 अंक हैं और उनके दो मैच शेष हैं, इसलिए उनके लिए ज़्यादा दिक्कत वाली बात यह हार नहीं है. हालांकि उन्हें लगातार तीन मैचों में हार मिल चुकी है, जो कि उनके लिए चिंता का विषय है. अगर वे अपने बाक़ी बचे दोनों मैच हार जाते हैं, तब उनके लिए चिंता बढ़ सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स अगर अपना आखिरी मैच जीत जाती है और सनराइजर्स हैदराबाद अपने आखिरी दोनों मैच हार जाती है और दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम एक और मैच हार जाए तो चेन्नई आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला 14 मई को होना है. ऐसी स्थिति में दिल्ली या लखनऊ ही 16 अंकों तक पहुंच पाएगी और मामला नेट रन रेट पर आकर फंसेगा और चेन्नई बेहतर नेट रेट के आधार पर क्वालीफाई कर लेगी.
इसके साथ ही चेन्नई अपना आखिरी मैच जीत जाए और हैदराबाद अपने बचे दोनों मैच भी जीत जाए और लखनऊ या दिल्ली में से कोई टीम 16 अंकों तक पहुंचे तब भी चेन्नई के पास क्वालीफाई करने के चांज होंगे क्योंकि उसे दिल्ली और लखनऊ में से एक के साथ चौथे स्थान के लिए दो-दो हाथ करना पड़ेगा. चेन्नई का नेट रन रेट बेहतर है, ऐसे में वो आसानी से चौथे स्थान पर फिनिश कर सकती है.
लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी मुकाबला जो उसे बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है, वो हार गई तो ऐसी सूरत में उसके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. अगर चेन्नई अपने आखिरी मैच हार जाती है और हैदराबाद अपने दोनों मैच जीत जाती है, तो ऐसी सूरत में सिर्फ एक स्थान बचेगा और चेन्नई को लखनऊ, दिल्ली और बेंगलुरु से सामना करना पड़ेगा. दिल्ली और लखनऊ अभी 12-12 अंक पर हैं और दोनों में से एक टीम का 14 अंकों पर पहुंचना तय है. अगर बेंगलुरु अपने बचे दोनों मैच जीत जाती है तो ऐसी सूरत में मामला नेट रन रेट पर आकर रुकेगा. चेन्नई सुपर किंग्स को ऐसी स्थिति में उम्मीद करनी होगी कि लखनऊ और दिल्ली 16 अंकों पर ना पहुंचे, साथ ही उसे बेंगलुरु के खिलाफ अगर हार मिली भी तो वह बड़ी नहीं होनी चाहिए. ऐसी स्थिति में चेन्नई, लखनऊ, दिल्ली, और बेंगलुरु से बेहतरन रन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: "ये जितने भी बड़े नाम है..." सहवाग की सलाह रोहित या हार्दिक नहीं, बल्कि इन दो खिलाड़ियों को रिटेन करे मुंबई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं