विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कौन करेगा डेविड वॉर्नर को रिप्लेस? सलामी बल्लेबाज ने खुद लिया इस खिलाड़ी का नाम

डेविड वॉर्नर पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज इस प्रारूप में उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. डेविड वार्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की और एक बार फिर उन्होंने अपने अनुभव का परिचय दिया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कौन करेगा डेविड वॉर्नर को रिप्लेस? सलामी बल्लेबाज ने खुद लिया इस खिलाड़ी का नाम
David Warner: वार्नर खेल के सबसे लंबे प्रारूप को जल्द ही अलविदा कहने वाले हैं

David Warner named Marcus harris to replace him: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर खेल के सबसे लंबे प्रारूप को जल्द ही अलविदा कहने वाले हैं. वार्नर अपने संन्यास के बाद मार्कस हैरिस को ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखना चाहते हैं. डेविड वॉर्नर पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज इस प्रारूप में उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. डेविड वार्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की और एक बार फिर उन्होंने अपने अनुभव का परिचय दिया. 37 साल के सलामी बल्लेबाज ने 83 गेंदों पर 38 रन बनाए. हालांकि, सलमान अली ने इस साझेदारी को तोड़ा. वहीं इस पारी के बाद वॉर्नर ने बताया कि वो चाहते हैं कि हैरिस उनकी जगह पारी की शुरुआत करे.

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो' के मुताबिक वार्नर ने मंगलवार को कहा, "यह कठिन है. यह स्पष्ट रूप से चयनकर्ताओं पर निर्भर है. अगर मेरी राय पूछी जाये तो मैं उस खिलाड़ी का नाम लूंगा जो काफी समय से इसका दावेदार है और काफी समय से टीम के साथ रहा है." वॉर्नर ने कहा,"मुझे लगता है कि हैरी (हैरिस) वह व्यक्ति है. वह काफी समय से टीम के साथ दौरे कर रहा है. उसने कुछ दिन पहले शतक (विक्टोरिया एकादश और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच) भी लगाया है."

डेविड वार्नर ने आगे कहा,'वह कुछ मौकों पर टीम में जगह बनाने से चूक गया लेकिन वह हमेशा इसके लिए दावेदारी पेश करता रहा. अगर चयनकर्ता उन पर भरोसा दिखाते हैं तो मुझे यकीन है कि वह अपने अंदाज में ही खेलेगा." हैरिस ने 2018 में पदार्पण करने के बाद 14 टेस्ट में 25.29 की औसत से 607 रन बनाये है. इस दौरान उसने तीन अर्धशतक लगाये. हैरिस ने पाकिस्तान के खिलाफ दो दिनों के अभ्यास मैच के दौरान विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए 131 गेंदों पर 126 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका में क्यों टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है भारत? संजय बांगर ने दिलाया इस पहलू पर ध्यान

यह भी पढ़ें: Video: शार्दुल ठाकुर के हेलमेट पर आकर लगी खतरनाक बाउंसर, फैंस की बढ़ी धड़कनें, माथे पर आई सूजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com