विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

दक्षिण अफ्रीका में क्यों टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है भारत? संजय बांगर ने दिलाया इस पहलू पर ध्यान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ है. टीम इंडिया आज तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है ऐसे में उसकी कोशिश इस सूखे को खत्म करने पर होगी

दक्षिण अफ्रीका में क्यों  टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है भारत? संजय बांगर ने दिलाया इस पहलू पर ध्यान
Sanjay Bangar: संजय बांगर ने बताया कारण आखिर क्यों दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है भारत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.  भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज जायसवाल और नंबर तीन पर बल्लेबाजी को आए शुभमन गिल के विकेट दिन के पहले ही सेशन में गंवा दिए. पहले दिन का आधा खेल हो जाने कर भारत के छह बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके थे. भारतीय टीम बीते 31 सालों में कभी भी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. ऐसे में टीम इंडिया के पास इस बार अहम मौका है कि वो इस सूखे को खत्म करे. दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र ऐसी नियमित टेस्ट टीम है जिसके खिलाफ भारत उसकी धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से 7 प्रोटियाज के पक्ष में गईं और केवल एक ड्रॉ पर समाप्त हुई. वहीं टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बताया है कि आखिर टीम इंडिया क्यों दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.

संजय बांगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,"भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है क्योंकि वे 2 टेस्ट या 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हैं. अगर उन्हें चार या 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को मिलती है, तो यहां उनका प्रदर्शन झलकता." .

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने गए लेकिन रबाडा का शिकार बने. रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बना पाए. इसके बाद भारत को यशस्वी जयसवाल के रूप में दूसरा झटका लगा जो 17 के निजी स्कोर पर बर्गर का शिकार बने. जबकि शुभमन गिल सिर्फ 2 रन ही बना पाए.

भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया खत्म कर पाएगी 31 साल का सूखा? अफ्रीकी धरती पर सीरीज जीतने को लेकर बोले द्रविड़- "आपको थोड़े से भाग्य की..."

यह भी पढ़ें: IPL के टाइटल स्पॉन्सर को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, चीन की कंपनियों पर लगाया 'बैन'- रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com