Shardul Thakur was hit on the helmet by a bouncer: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है. पहले दिन चाय तक भारत ने 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए थे. भारतीय टीम की मैच में शुरुआत खराब रही थी क्योंकि टीम इंडिया ने 24 रनों के स्कोर पर ही रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए. दिन के दूसरे सेशन में भारत को श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर के विकेट गंवाए. सेंचुरियन में बादल छाए रहने से दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ-साथ लेटरल मूवमेंट भी मिला रहा है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.
शार्दुल ठाकुर जो नंबर 8 पर बल्लेबाजी को आए थे और अच्छे टच में दिख रहे थे वो गेराल्ड कोएत्ज़ी की एक खतरनाक बाउंसर पर चोटिल हुए. यह घटना 44वें ओवर में हुई. शार्दुल ठाकुर ने गेराल्ड कोएत्ज़ी की गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया था लेकिन गेंद उनकी हेलमेट पर आकर लगी. इसके बाद फिजियो दौड़कर मैदान पर आए. हालांकि, इस दौरान फिजियो जरुरत से अधिक समय लेते दिखाई दिए. वहीं इस दौरान जो विजुअल आए उसमें शार्दुल ठाकुर के जिस जगह बाउंसर लगी थी, वहां पर माथे पर सूजन दिखाई दी. फिजियो उस जगह पर सिकाई करते हुए नजर आए. हालांकि शार्दुल ने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी, लेकिन 47वें ओवर में कैगिसो रबाडा की गेंद पर उनके हाथ पर फिर चोट लग गई और इसके अगली ही गेंद पर वो आउट हुए. शार्दुल ने 33 गेंदों पर तीन चौकों के दम पर 24 रन बनाए.
OMG that is so nasty, hope Thakur is ok 😱😱😱#INDvsSA #SAvIND pic.twitter.com/Jsp4GuMmO1
— Hasnain Shah 𝕏 (@shahhasnain77) December 26, 2023
बात अगर मैच की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा और वो 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यशस्वी जयसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए. वहीं टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में तीसरा झटका लगा. गिल के आउट होने के बाद अय्यर और विराट ने भारत की पारी को संभालने का प्रयास किया. लेकिन रबाडा ने इस साझेदारी को तोड़ा. अय्यर 31 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत को इसके बाद अश्विन के रूप में छठा झटका लगा और अश्विन 8 रन बना पाए. इसके बाद भारत ने शार्दुल ठाकुर का विकेट गंवाया. पहले दिन लंच तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए थे.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका में क्यों टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है भारत? संजय बांगर ने दिलाया इस पहलू पर ध्यान
यह भी पढ़ें: IPL के टाइटल स्पॉन्सर को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, चीन की कंपनियों पर लगाया 'बैन'- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं