
- ब्रायन लारा ने आधुनिक क्रिकेट में विराट कोहली को वह बल्लेबाज बताया जिनकी तरह उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद होता, जबकि जो रूट और रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया.
- लारा ने कहा कि वे रिवर्स स्वीप शॉट कम खेलते और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाना पसंद करते, जो विराट कोहली की बल्लेबाजी शैली के करीब है.
- माइकल वॉन के सवाल पर लारा ने बताया कि वर्तमान क्रिकेट में टिके रहने के लिए उनके पास पर्याप्त शॉट होते और वे पारंपरिक बल्लेबाजी शैली पर ज़्यादा ध्यान देते.
Brail Lara on virat Kohli: दुनिया के महान बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा (Brail Lara on Modern Day Cricket) ने मॉडर्न डे क्रिकेट (Modern Day Cricket) से उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसकी तरह वो बल्लेबाजी करना पसंद करते. लारा ने स्टिक टू क्रिकेट के पॉडकास्ट पर बात करते हुए उस बल्लेबाज के बारे में खुलासा किया. लारा ने जो रूट और रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया. पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज ने विराट कोहली को वह बल्लेबाज बताया जिसकी तरह उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद होता. दरअसल, पॉडकास्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लारा से उत्सुकता से पूछा कि अगर आज वो बल्लेबाजी करते, तो क्या वे अपनी बल्लेबाजी के दौरान अपरंपरागत स्वीप शॉट लगाते जैसे ही आज के क्रिकेट में कई सारे बल्लेबाज लगाते हैं, खासकर बेन डकेट. इस सवाल पर लारा ने रिएक्ट किया. (Lara on Ben Duckett's reverse-sweep)
पूर्व दिग्गज ने शॉट लगाने के मामले में खुद की तुलना डकेट से ज़्यादा कोहली से की, और लंबे प्रारूप की पारंपरिक शैली पर ज़्यादा ध्यान दिया. लारा ने कहा, "आखिरकार, मुझे लगता है कि वर्तमान क्रिकेट में मेरे पास टिके रहने के लिए पर्याप्त शॉट थे.. और मैं वर्तमान क्रिकेट में मैं खेलता तो मैं विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को देखता, वे ज़्यादा रिवर्स स्वीप नहीं करते. इसलिए मुझे लगता है कि मैं उन खिलाड़ियों में से एक होता जो थर्ड मैन पर रिवर्स स्वीप खेलने के बजाय, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाता."

रिकॉर्ड के बारे में कभी नहीं सोचा
अपने विश्व रिकॉर्ड 400* को याद करते हुए, जिसे साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने काफी हद तक खतरे में डाल दिया था, जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन बनाकर (कुछ हद तक लारा के सम्मान में) नाबाद पारी खेली थी, वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड टेस्ट रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि "उन्हें लगा कि 2004 में एंटीगुआ में हुए उस टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाज़ उन्हें गेंदबाज़ी नहीं करना चाहते थे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं