ब्रायन लारा ने आधुनिक क्रिकेट में विराट कोहली को वह बल्लेबाज बताया जिनकी तरह उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद होता, जबकि जो रूट और रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया. लारा ने कहा कि वे रिवर्स स्वीप शॉट कम खेलते और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाना पसंद करते, जो विराट कोहली की बल्लेबाजी शैली के करीब है. माइकल वॉन के सवाल पर लारा ने बताया कि वर्तमान क्रिकेट में टिके रहने के लिए उनके पास पर्याप्त शॉट होते और वे पारंपरिक बल्लेबाजी शैली पर ज़्यादा ध्यान देते.