
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह केएल राहुल को भारतीय टीम में जगह देने को लेकर छिड़ी बहस में शामिल हो गए हैं. जैसा कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ. चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने खराब फॉर्म में चल रहे के एल राहुल पर भरोसा कायम रखा है. राहुल, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे, हालांकि, हरभजन सिंह के अनुसार, अगले दो मैचों में रोहित शर्मा के साथ वे ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे या नहीं. इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
रोहित के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
हरभजन सिंह ने कहा कि भारतीय टीम में राहुल के नाम के आगे कोई "उप-कप्तान" टैग नहीं है, इससे तो यही मान सकते हैं कि शुभमन गिल अगले मैच में कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. राहुल को आखिरी ग्यारह से बाहर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर हरभजन ने इंडिया टुडे से कहा, ''मुझे ऐसा लगता है. आप एक उप-कप्तान हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस प्रकार का प्रदर्शन दिया है, आप अभी भी उन ग्यारह लोगों में शामिल हैं जो मैच में भाग लेंगे.
“केएल राहुल के बारे में बात करें तो आप जानते हैं कि वह एक शानदार खिलाड़ी है जो एक खराब दौर से गुज़र रहे हैं. जहाँ पर उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. हम सब जानते हैं कि लेकिन मुझे यकीन है कि वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन हां, वाइस कैप्टन का टैग नहीं है, इसका मतलब है कि हम शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखेंगे.
रोहित ने किया समर्थन
बता दें कि राहुल, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में उप-कप्तान थे, अब उनके नाम के सामने वह टैग नहीं है. क्योंकि बीसीसीआई ने श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच के लिए टीम की घोषणा की है. इस बदलाव से संकेत मिलता है कि भारतीय टीम में राहुल की विश्वसनीयता को चोट पहुंची है. भारत के कप्तान रोहित से जब दिल्ली में दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने राहुल को अपना पूरा समर्थन दिया. इस समर्थन से उन पर एक बार फिर से इंदौर टेस्ट में ओपनिंग के लिए भरोसा किया जाएगा या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं