विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

जब क्रिस गेल ने विजय माल्या के गोवा वाले बंगले में बितायी शहंशाहों जैसी जिंदगी...

जब क्रिस गेल ने विजय माल्या के गोवा वाले बंगले में बितायी शहंशाहों जैसी जिंदगी...
कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम के मालिक विजय माल्या के गोवा स्थित बंगले में पांच दिन बिताने का मौका मिला, जहां वह 'राजा की तरह' रहे और माल्या की तिपहिया हर्ले डेविडसन भी चलाई। गेल ने इसका जिक्र अपनी आत्मकथा 'सिक्स मशीन : आई डोंट लाइक क्रिकेट, आई लव इट' में किया है।

ऐसा बंगला पहले कभी नहीं देखा
आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने टीम मैनेजर जॉर्ज अविनाश से माल्या के आलीशान बंगले के बारे में सुना। दो मैचों के बीच पांच दिन का ब्रेक था, लिहाजा गेल ने वहां जाने की इच्छा जताई। गेल ने कहा ,'मैने वहां जाने का फैसला किया। हवाई अड्डे से कार मुझे लेने आई और मैं सीधे वहां पहुंचा। वह होटलों से भी बड़ा बंगला था और मैने ऐसा मकान पहले कभी नहीं देखा।'

गेल ने कहा, 'यह जेम्स बांड, प्लेब्वाय जैसा बंगला था। मैं पूरे बंगले में अकेला था। दो बटलर हमेशा मेरे पास रहते थे। मैं पहले पूल में गया, फिर दूसरे में। लॉन में गया और किंगफिशर बीयर लेकर फिर पूल में गया। किंगफिशर विला में किंगफिशर बीयर की कोई कमी नहीं थी।'

गेल का हुआ शहंशाहों जैसा ऐहसास
इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने कहा, 'मैं गोल्फ कार्ट में भी घूमा। कुक से मैंने पूछा कि मेनू में क्या है तो उसने कहा कि कोई मेनू नहीं है। जो आप चाहो, वह बन जाएगा।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगा कि मैं दुनिया का शहंशाह हूं। मैंने हर्ले डेविडसन चलाई, जबकि पहले कभी मोटरबाइक नहीं चलाई थी। तिपहिया मोटरबाइक तो मैंने देखी ही नहीं थी।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, क्रिस गेल, वेस्टइंडीज, विजय माल्या, माल्या का बंगला, Chris Gayle, West India, Vijay Mallya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com