जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के दम पर अपने होम लेग के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज की. यह राजस्थान की मौजूदा लीग में आठ मैचों में सातवीं जीत है और अब टीम के 14 अंक हो गए हैं. राजस्थान अंक तालिका में पहले स्थान पर है और उसने 4 दूसरे स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स से 4 अंकों की बढ़त बना रखी है. राजस्थान को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए कम से कम चार अंकों की जरुरत है यानि टीम को सिर्फ दो मैच और जीतने हैं. हालांकि, राजस्थान एक जीत के साथ भी अपनी पकड़ मजबूत कर लेगी. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की यह पांचवीं हार है और उसके आठ मैचों के बाद छह अंक हैं. इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को करारा झटका लगा है और टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. मुंबई इंडियंस को अगर यहां से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे सभी मुकाबले जीतने होंगे नहीं तो मुंबई को बाकी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना पड़ेगा.
बात अगर मैच की करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, मुंबई की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 52 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर संभाला और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर लाए. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 45 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों के दम पर 65 रनों की पारी खेली. उनके अलावा नेहाल वढेरा ने 49 रन बनाए. राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 4 ओवरों में 18 रन देते हुए 5 विकेट झटके. जबकि ट्रेंट बोल्ट के खाते में दो सफलताएं आईं.
इसके जवाब में राजस्थान ने जायसवाल के शानदार शतक के दम पर आसानी से मुकाबला अपने नाम किया. यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों में 9 चौके और सात छक्कों के दम पर नाबाद 104 रन बनाए. जायसवाल ने जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की अटूट साझेदारी की. राजस्थान ने 8 गेंद रहते ही 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: "खुद को मुसीबत में डाल लिया..." हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद दिया बड़ बयान
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं