विराट कोहली ने माना कि फाइनल में उनकी टीम खेल के हर विभाग में दोयम दर्जे की साबित हुई
लंदन:
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के जुनून और जज्बे को सलाम करते हुए स्वीकार किया कि उनकी टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में छोटी-छोटी गलतियां कीं, जो कि आखिर में उन्हें भारी पड़ी. जसप्रीत बुमराह ने अगर शुरू में नोबॉल नहीं की होती तो फखर जमां तीन रन पर आउट हो जाते, लेकिन उन्होंने बाद में 114 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान चार विकेट पर 338 रन बनाने में सफल रहा. इसके जवाब में भारतीय टीम 158 रन पर ढेर हो गई.
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'छोटी छोटी गलतियां बहुत भारी पड़ सकती हैं, लेकिन हमने क्रिकेट का एक मैच ही गंवाया है. हमें अब इसको पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा और गलतियों से सीख लेनी होगी.' उन्होंने पाकिस्तान को जीत का श्रेय दिया और माना कि उनकी टीम खेल के हर विभाग में दोयम दर्जे की साबित हुई.
कोहली ने कहा, 'मैं पाकिस्तान को बधाई देना चाहता हूं. उनके लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा. जिस तरह से उन्होंने पूरा पासा पलटा, उससे पता चलता है कि उनके पास प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि जब उनका दिन होता है, तो वे किसी को भी उलटफेर का शिकार बना सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'हमारे लिए निराशाजनक है, लेकिन मेरे चेहरे पर मुस्कान है, क्योंकि हम अच्छा खेलकर फाइनल तक पहुंचे. पाकिस्तान को श्रेय जाता है. उन्होंने हमें सभी विभागों में हराया. खेल में ऐसा होता है.' कोहली ने कहा, 'हम किसी को भी हल्के से नहीं ले सकते हैं, लेकिन आज उन्होंने अच्छा जज्बा और जुनून दिखाया. गेंदबाजी में हम विकेट लेने के कुछ और मौके निकाल सकते थे. हमने सर्वश्रेष्ठ कोशिश की लेकिन गेंदबाजी में भी वे आक्रामक थे. हम डटकर नहीं खेल पाए. हार्दिक की पारी बेजोड़ थी.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'छोटी छोटी गलतियां बहुत भारी पड़ सकती हैं, लेकिन हमने क्रिकेट का एक मैच ही गंवाया है. हमें अब इसको पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा और गलतियों से सीख लेनी होगी.' उन्होंने पाकिस्तान को जीत का श्रेय दिया और माना कि उनकी टीम खेल के हर विभाग में दोयम दर्जे की साबित हुई.
कोहली ने कहा, 'मैं पाकिस्तान को बधाई देना चाहता हूं. उनके लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा. जिस तरह से उन्होंने पूरा पासा पलटा, उससे पता चलता है कि उनके पास प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि जब उनका दिन होता है, तो वे किसी को भी उलटफेर का शिकार बना सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'हमारे लिए निराशाजनक है, लेकिन मेरे चेहरे पर मुस्कान है, क्योंकि हम अच्छा खेलकर फाइनल तक पहुंचे. पाकिस्तान को श्रेय जाता है. उन्होंने हमें सभी विभागों में हराया. खेल में ऐसा होता है.' कोहली ने कहा, 'हम किसी को भी हल्के से नहीं ले सकते हैं, लेकिन आज उन्होंने अच्छा जज्बा और जुनून दिखाया. गेंदबाजी में हम विकेट लेने के कुछ और मौके निकाल सकते थे. हमने सर्वश्रेष्ठ कोशिश की लेकिन गेंदबाजी में भी वे आक्रामक थे. हम डटकर नहीं खेल पाए. हार्दिक की पारी बेजोड़ थी.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं