For those who want life ban on Smith- Faf du Plessis was found guilty of ball tampering twice. 1st time in 2013, he was fined 50% of his match fee. 2nd time in 2016, he was fined 100% of his match fee & demerit points. Following month he was made captain.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 26, 2018
Typical over reaction. No, ball tampering is not the same as match fixing. Match fixing is a far more serious crime.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 26, 2018
मांजरेकर ने इस दौरान वर्ष 2001 के दक्षिण अफ्रीका के दौरे में छह भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए गए निलंबित प्रतिबंध के मामले को भी याद किया. उन्होंने इस घटना के बारे में लिखा, 'इस मामले में लोगों को तथ्यों को सही कर दूं. यह दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 2001 में छह भारतीय खिलाड़ियों पर निलंबित प्रतिबंध (suspended ban)था, यह प्रतिबंध की तरह नहीं था. यदि आप दोबारा इस तरह का व्यवहार करते हैं तो यह लागू होता. भज्जी (हरभजन) पर 2008 में नस्ली छींटाकशी के लिए तीन मैचों का प्रतिबंध लगा था. हालांकि बाद में यह बैन हटा लिया गया था.'Never understood this desperation to win. It’s not life, it’s sport after all. Even if you are a sportsman.#balltampering
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 25, 2018
Important to be correct about facts. It was a ‘suspended’ ban for 6 Indian players in SA, 2001. Not the same as ban, it’s a ban if you misbehave again.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) March 26, 2018
Bhajji was served a ban for 3 games in 2008 for racial abuse. Always a very sensitive, grave issue. That ban was lifted later.
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत
गौरतलब है कि मांजरेकर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा या कहें विवादों के केंद्र में रहते आए हैं. कुछ समय पहले उन्होंने रणजी चैंपियन बनी विदर्भ की टीम की जीत में मुंबई के दो दिग्गजों (कोच चंद्रकांत पंडित और प्लेयर वसीम जाफर) के योगदान का जिक्र कर दिया था. इस ट्वीट के कारण वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. मुंबई की ओर से खेल चुके मांजरेकर का यह कमेंट सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया था और लोगों ने इसके लिए उन्हें जमकर आड़े हाथ लिया था. इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने हरफनमौला हार्दिक पंड्या की तुलना डबल रोल के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन से कर दी थी. इस ट्वीट के लिए भी वे आलोचना से नहीं बच पाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं