लोकेश राहुल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाने से पहले एक सवाल जो सबके ज़हन में था वो ये कि आखिर इस दौरे से हासिल क्या करना है। पहला मैच खत्म होने के बाद एक खिलाड़ी ने अपनी तरफ़ ध्यान खींचने का काम कर दिया। लोकेश राहुल ने ना सिर्फ़ ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ पहले मैच में नाबाद शतक लगाया बल्कि उन्होंने ये कारनामा छक्के के साथ किया। उन्होंने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई और साथ ही अपनी शतक भी पूरा किया।
भारतीय बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने कहा, "मैं 94 के स्कोर पर फंसा नहीं रहना चाहता था, मैंने अपनी जगह चुनी और सोचा कि अगर गेंदबाज़ इस एरिया में गेंद डालेगा तो मैं छक्का मारने के लिए जाउंगा। किस्मत से गेंदबाज़ की गेंद वहीं पड़ी और मेरे बल्ले से अच्छा कनेक्ट हुआ।"
अपने डैब्यू वनडे में शतक लगाया
लोकेश राहुल ने इस छक्के के साथ ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में भी दर्ज कर लिया। राहुल पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने डैब्यू वनडे में शतक लगाया है। इसके अलावा विश्व स्तर पर वो ऐसा करने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं।
लोकेश राहुल ने अपने डेब्यू वनडे में शतक पर कहा, "मुझे मज़ा आया, मैंने अपनी पारी का मज़ा लिया और मेरे लिए ये बड़ी राहत है कि मैने वनडे में शतक लगा दिया है, वो भी अपने पहले ही मैच में, ये मेरे लिए काफ़ी स्पेशल है।"
गौरतलब है कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेले गए मैच में रहालु का ये छक्का पूरे मैच में लगा पहला छक्का रहा जो 92 ओवरों के बाद आया। राहुल ने 115 गेंद में 100 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। इस प्रदर्शन के बाद राहुल से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अगर ये प्रदर्शन जारी रहा तो उनकी मज़बूत दावेदारी को नकारना चयनकर्ताओं के लिए भी मुश्किल होगा।
भारतीय बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने कहा, "मैं 94 के स्कोर पर फंसा नहीं रहना चाहता था, मैंने अपनी जगह चुनी और सोचा कि अगर गेंदबाज़ इस एरिया में गेंद डालेगा तो मैं छक्का मारने के लिए जाउंगा। किस्मत से गेंदबाज़ की गेंद वहीं पड़ी और मेरे बल्ले से अच्छा कनेक्ट हुआ।"
अपने डैब्यू वनडे में शतक लगाया
लोकेश राहुल ने इस छक्के के साथ ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में भी दर्ज कर लिया। राहुल पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने डैब्यू वनडे में शतक लगाया है। इसके अलावा विश्व स्तर पर वो ऐसा करने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं।
लोकेश राहुल ने अपने डेब्यू वनडे में शतक पर कहा, "मुझे मज़ा आया, मैंने अपनी पारी का मज़ा लिया और मेरे लिए ये बड़ी राहत है कि मैने वनडे में शतक लगा दिया है, वो भी अपने पहले ही मैच में, ये मेरे लिए काफ़ी स्पेशल है।"
गौरतलब है कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेले गए मैच में रहालु का ये छक्का पूरे मैच में लगा पहला छक्का रहा जो 92 ओवरों के बाद आया। राहुल ने 115 गेंद में 100 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। इस प्रदर्शन के बाद राहुल से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अगर ये प्रदर्शन जारी रहा तो उनकी मज़बूत दावेदारी को नकारना चयनकर्ताओं के लिए भी मुश्किल होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं