
राहुल का मानना है कि आईपीएल 2018 के अनुभव से अश्विन को और बेहतर कप्तान बनने में मदद मिलेगी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टूर्नामेंट में 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही पंजाब टीम
राहुल बोले, हमारे लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा सफर
इससे अश्विन को बेहतर कप्तान बनने में मदद मिलेगी
यह भी पढ़ें: जान लीजिए...यह है केएल राहुल की छक्कों की बारिश का 'सबसे बड़ा राज़'
टूर्नामेंट के बाद राहुल ने किंग्स इलेवन के प्रदर्शन और कप्तान के रूप में आर. अश्विन के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने कहा, कि हमारा प्रदर्शन उतार-चढ़ाव से भरा रहा. पहले हॉफ में हमने जोरदार शुरुआत की लेकिन दुर्भाग्य से दूसरा हॉफ हमारे कप्तान और टीम के लिए अच्छा नहीं रहा. यह हमारे लिए सीखने का अच्छा अनुभव साबित हुआ. मुझे विश्वास है कि इस अनुभव से अश्विन को कप्तान के रूप में खुद को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
Bumped into Anna this morning at the airport. Great way to start the day. @SunielVShetty pic.twitter.com/4i2luhS2Ur
— K L Rahul (@klrahul11) May 30, 2018
वीडियो: बेंगलुरू ने पंजाब को 10 विकेट से रौंदा
राहुल ने कहा, 'किसी भी युवा टीम की कप्तानी करना आसान नहीं होता. मुझे लगता है कि उसने (अश्विन ने) अपना काम अच्छी तरह किया. उसने खिलाड़ियों को काफी अचछी जानकारी दी. उसकी कप्तानी से ज्यादातर खिलाड़ियों खासकर गेंदबाजों को मदद मिली. ' आईपीएल 2018 के दौरान अपनी किस पारी को पसंदीदा मानते हैं, इसके जवाब में राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेली गई तूफानी अर्धशतकीय पारी का नाम लिया. उन्होंने इस पारी में महज 16 गेंदों पर छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत टीम टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने में सफल रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं