West Indies vs Australia, 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया. बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 47.1 ओवर में 187 रन बनाए. जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 38 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मैच में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने नाबाद अर्धशतक जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. इस मैच में जहां वेस्टइंडीज को जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर एक और एक ऐसा वाकया हुआ जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के 16वें ओवर में हुसैन ने नो गेंद की, जिसके बाद बल्लेबाज को फ्री हिट मिला. इसके बाद जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया.
Eng vs Ind: आखिरकार नाम हुए साफ, अब इंग्लैंड तीन नहीं, बल्कि ये दो खिलाड़ी जाएंगे
One for the 'never seen that before' pile: No-ball called, so field must stay the same for the free hit. But Pollard (understandably) has no interest in staying at short leg where he had been standing. So he goes off the field and WI field with 10 men for the free hit #WIvAUS pic.twitter.com/LcYrAZCHHE
— Louis Cameron (@LouisDBCameron) July 24, 2021
नियम के अनुसार नो बॉल के बाद वाली गेंद पर बल्लेबाज को फ्री हिट मिलता है और अगर बल्लेबाज स्ट्राइक नहीं बदला होता है तो फील्डिंग करने वाली टीम अगली डिलीवरी के लिए फील्ड प्लेसमेंट नहीं करती है.
लेकिन कप्तान पोलार्ड (Kieron Pollard) ने गलती हो गई और वो अगली फ्री हिट वाले गेंद पर मैदान से बाहर जाते देखे गए. उस गेंद पर वेस्टइंडीज को केवल 10 फील्डर्स के साथ फील्डिंग करते हुए देखा गया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का ध्यान खींचा और फैन्स इसके लेकर अब कमेंट करने लगे हैं.
Remember Graeme Swann doing it once in an ODI against Australia pic.twitter.com/B2VtH2obH9
— Andrew McGlashan (@andymcg_cricket) July 24, 2021
Eng vs Ind: ये 3 खिलाड़ी चोटिल की जगह इंग्लैंड की उड़ान भरने को तैयार, बीसीसीआई सूत्रों ने कहा
दिलचस्प बात यह है कि यह एकमात्र मौका नहीं है जब क्रिकेट के मैदान पर इस तरह की घटना हुई हो, इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में एक बार ऐसा किया था. सोशल मीडिया पर अब लोग इसको लेकर अंपायर को भी कोस रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का परफॉर्मेंस भी कमाल का रहा. इस जीत के साथ ही सीरीज अब बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं