विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

INDvsWI : दूसरे टेस्ट के लिए अंडर-19 टीम के गेंदबाज जोसेफ वेस्टइंडीज टीम में नया चेहरा

INDvsWI : दूसरे टेस्ट के लिए अंडर-19 टीम के गेंदबाज जोसेफ वेस्टइंडीज टीम में नया चेहरा
तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था (फोटो: AFP)
जमैका: भारत के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम में अलजारी जोसेफ को जगह दी है। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई शनिवार से जमैका में खेला जाएगा।

इसी साल बांग्लादेश में हुए अंडर-19 विश्व कप में जोसेफ ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था। वह वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 13.76 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए थे।

जोसेफ ने सीनियर स्तर पर 12 मैच खेले हैं जिसमें से आठ मैच प्रथम श्रेणी मैच हैं। जिसमें उन्होंने 24.45 की औसत से 24 विकेट लिए हैं।

वेस्टइंडीज टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, डारेन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स, जर्मे ब्लैकवुड, रॉस्टन चेस, शेन डारिच (विकेटकीपर), कार्लोस ब्रैथवेट, देवेंद्र विशु, शेनन गैब्रियल, लियोन जॉनसन, मिग्युल कमिंस, अल्जारी जोसेफ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com