Australia captain Matthew Wade Big statement: सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने विशाखापत्तनम में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर दो विकेट से जीत हासिल की. भारत के जीत के हीरो रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 80 रन बनाए और ईशान किशन के साथ मिलकर भारत की जीत की नीव रखीं. वहीं ऑस्ट्रेलिया जिसने जोश इंग्लिश की शतकीय पारी के दम पर 208 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया, उसने आखिरी तक हिम्मत नहीं हारी और मैच को काफी रोमांचक बना दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के आखिरी ओवर में तीन विकेट हासिल किए और जीत की कगार पर खड़ी टीम इंडिया को टेंशन दी. हालांकि, टीम इंडिया आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ मिली हार के बाद कहा,"अंत में यह एक अच्छा मैच था. इंग्लिस ने हमें एक ऐसा स्कोर दिलाया जिसके बारे में हमने सोचा था कि हम इसका बचाव कर सकते हैं लेकिन भारतीयों ने हम पर कड़ा प्रहार किया."
मैथ्यू वेड ने आगे कहा,"ये युवा भारतीय खूब आईपीएल और टी20 क्रिकेट खेलते हैं. सोचा था कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम अपनी यॉर्कर गेंदें नहीं फेंक सके, खासकर ऐसे छोटे मैदान पर ऐसा करना आसान नहीं है. इस खेल से बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखने को मिलीं. इंग्लिस क्लास था. हमने सोचा कि हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, एलिस ने अंतिम ओवर तक ले जाने के लिए हमारे लिए एक बड़ा ओवर फेंका, यह आखिरी गेंद तक गया, इसलिए यह दिखाता है कि यह कितना करीब था."
बात अगर मैच की करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश की शतकीय पारी के दम पर 208 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव की 42 गेंदों में 80 रनों की पारी और ईशान किशन की 39 गेंदों में 58 रनों की पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: "हमें पता था कि क्या.." ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं