
- विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ने बताया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल रद्द हो गया है.
- भारत चैंपियंस ने सेमीफाइनल से हटने का फैसला लिया, जिसके चलते पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई है.
- भारत को बृहस्पतिवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलना था.
India Champions vs Pakistan Champions semi-final Called off: भारत ने बृहस्पतिवार को विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. टीम ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी देश के साथ किसी भी द्विपक्षीय खेल संबंध के खिलाफ देश के रुख का हवाला दिया है. शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम पहले ही आतंकवादी हमले और फिर भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की इच्छा जता चुकी है.
भारत ने टूर्नामेंट के पहले ग्रुप चरण मुकाबले में भी इसी तरह का रुख अपनाया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद टूर्नामेंट के लीग मैच में भारत के कई शीर्ष पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था. भारत को बृहस्पतिवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलना था.
वहीं अब इस पूरे मामले पर आयोजकों की तरफ से भी अपडेट आया है. विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि वह फैंस की भावनाओं का सम्मान करते हैं. WCL ने लिखा,"WCL में हमने हमेशा दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने और प्रेरित करने की खेल की शक्ति में विश्वास किया है. हालांकि, जनता की भावना का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए - आख़िरकार, हम जो कुछ भी करते हैं वह अपने दर्शकों के लिए है."
WCL ने आगे लिखा,"हम भारत चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं, और हम पाकिस्तान चैंपियंस की प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी का भी उतना ही सम्मान करते हैं. सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए, भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच रद्द कर दिया गया है. नतीजतन, पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल में पहुंच जाएगा."
Semi - Finals Update ! pic.twitter.com/lTmh3j0sSP
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 30, 2025
बता दें, इससे पहले लीग के शीर्ष प्रायोजक ईजमाईट्रिप ने भारत-पाक मैच पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है. इस ट्रैवल टेक कंपनी के सह संस्थापक निशांत पिट्टी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा,"हम विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया (इंडिया चैंपियन्स) के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं. आपने देश को गौरवांवित किया है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई सामान्य मैच नहीं है. आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते."
भारत चैंपियन्स ने मंगलवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियन्स को सिर्फ 13.2 में हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. भारत चैंपियंस के लिए यह टूर्नामेंट किसी रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा. भारत को शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस से DLS मेथ्ड से 88 रन की भारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (4 विकेट) और इंग्लैंड (23 रन) के खिलाफ भी हार मिली. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला रद्द किया गया था.
छह टीमों के टूर्नामेंट में भारत का सफर एक जीत, एक बिना नतीजे और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर समाप्त हुआ. क्योंकि अब पाकिस्तान फाइनल में पहुंच चुका है ऐसे में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस या दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है.
यह भी पढ़ें: अब ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, दौरे के लिए टीम का ऐलान, ऐसा है पूरा शेड्यूल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: शुभमन गिल के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास