राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वाटसन ने कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के टीम का मेंटर होने के कारण उन्हें एक क्रिकेट के रूप में तेजी से विकास करने में मदद मिली।
वाटसन ने संवाददाताओं से कहा, राहुल का मेंटर के रूप में मौजूदा रहना अविश्वसनीय है। उनकी मौजूदगी में मेरे अंदर काफी तेजी से निखार आया। निजी तौर पर मैं काफी भाग्यशाली रहा कि वह हमारे साथ मौजूद हैं। उन्होंने कहा, अतीत में द्रविड़ के साथ खेलना भी सम्मान की बात है। रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले जेम्स फाकनर के बारे में वाटसन ने कहा कि तस्मानिया का यह क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के लिए विशुद्ध ऑलराउंडर के रूप में तैयार हो रहा है।
उन्होंने कहा, फाकनर ने (अपनी बल्लेबाजी से) ऑस्ट्रेलिया को कई बार जीत दिलाई है। यहां भारत के खिलाफ पिछली वन-डे शृंखला में उसने भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी। उसने ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगातार ऐसा किया है और अब भी ऐसा कर रहा है। यह शानदार है कि वह विशुद्ध ऑलराउंडर के रूप में विकसित हो रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं