विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2024

सिंगर को राहुल द्रविड़ समझ बैठीं कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह, सामने आया वीडियो तो हंस हंसकर लोटपोट हुए फैंस

लाफ्टर शेफ में दो जोड़ियां हर हफ्ते कुछ अलग डिश बनाती हैं. इस डिश को बनाने में कितनी मस्ती होती है वो देखने लायक है. शो में कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ आए.

सिंगर को राहुल द्रविड़ समझ बैठीं कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह, सामने आया वीडियो तो हंस हंसकर लोटपोट हुए फैंस
राहुल वैद्य को राहुल द्रविड़ समझ बैठीं कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह
नई दिल्ली:

टीवी चैनल्स पर रियलिटी शो आते रहते हैं. कुछ का फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है जैसे बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी तो वहीं कुछ लोगों को हंसी का डोज देने के लिए आते हैं. ऐसा ही एक शो कलर्स चैनल पर शुरू हुआ है. जिसमें सेलेब्स साथ में खाना बनाते नजर आ रहे हैं और ढेर सारी मस्ती हो रही है. इस शो का नाम लाफ्टर शेफ है. लाफ्टर शेफ में दो जोड़ियां हर हफ्ते कुछ अलग डिश बनाती हैं. इस डिश को बनाने में कितनी मस्ती होती है वो देखने लायक है. शो में कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ आए. जहां पर कश्मीरा राहुल वैद्य को राहुल द्रविड़ समझ बैठीं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

राहुल वैद्य को समझ लिया राहुल द्रविड़

इस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक टीम में अली गोनी और राहुल वैद्य तो दूसरी में कृष्णा अभिषेक और कश्मीर शाह हैं. दोनों जोड़ियों को जलेबी बनानी है.

जलेबी बनाते समय राहुल जलेबी बाई गाना गाते हैं. जिसके बाद कश्मीर कृष्णा से कहती हैं कि ये राहुल द्रविड़ बार-बार गाता क्यों रहता है. जिसके बाद कृष्णा कहते हैं ये राहुल द्रविड़ नहीं राहुल सिंगर है. जिसके बाद कश्मीरा कहती हैं ये क्रिकेटर नहीं है? ये सुनकर कृष्णा हंसने लगते हैं. कश्मीरा फिर पूछती हैं ये क्रिकेटर नहीं है? खाली फोकट भाव दे रही थी इसको.

बता दें लाफ्टर शेफ शो 1 जून से कलर्स पर शुरू हो चुका है. ये शो हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे आएगा. इस शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं. शो में अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा समेत कई कलाकार खाना बनाते हुए नजर आएंगे. इस शो में कुकिंग कम और मस्ती ज्यादा होने वाली है. शो के प्रोमो इतने जबरदस्त हैं कि शनिवार-रविवार से पहले ही लोगों को इसके आने का इंतजार रहता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com