विज्ञापन

कट शॉट, पुल शॉट... क्रिकेट को ऐसे किसी ने नहीं समझाया होगा, देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी Viral Video

Hilariously explaining cricket shot term: कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स क्रिकेट के शॉट को अपने ही अंदाज में एक्सप्लेन कर रहा है

कट शॉट, पुल शॉट... क्रिकेट को ऐसे किसी ने नहीं समझाया होगा, देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी Viral Video
Viral video shows hilariously explaining cricket shot term
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स क्रिकेट के शॉट को मजेदार अंदाज में समझा रहा है
  • यह वीडियो यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर भी काफी ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है
  • वीडियो में शख्स क्रिकेट बल्लेबाजों के शॉट्स को हास्यपूर्ण तरीके से एक्सप्लेन करता नजर आ रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Funny Cricket Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स क्रिकेट के शॉट को अपने ही अंदाज में एक्सप्लेन कर रहा है. यह वीडियो यू- ट्यूब प्लेटफॉर्म पर भी ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में शख्स क्रिकेट में बल्लेबाजों की ओर से लगए जाने वाले शॉट को बड़े ही मजेदार अंदाज में एक्सप्लेन करता दिख रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. 

यहां देखें वायरल वीडियो

यू- ट्य़ूब पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को लगभग 75 हजार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में, कई यूज़र्स ने कमेंट कर इस शख्स की तारीफ की है. एक यूज़र ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर गंभीर भी हैरत में हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "वो फ्लिक शॉट और पुल शॉट का तो तुमने बदनाम कर दिया भाई." एक और ने लिखा, कट और स्वीप मरने का स्टाइल कैज़ुअल है. 

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि. इस वीडियो को देखकर बीसीसीआई शख्स को खोज रही है. वीडियोे को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com