भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) और 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों ही दिग्गज अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक साथ नजर आ जाते हैं. इसके अलावा दोनों ही दिग्गजों को हमेशा एक दूसरी की प्रशंसा करते हुए भी देखा जाता है.
इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विनोद कांबली ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने घर की दीवाल में लगे अपने और सचिन की यादों को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अब से लेकर क्रिकेट के शुरूआती पलों तक की यादें नजर आ रही हैं.
कांबली ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'दोस्ती के मायने हर कोई समझ नहीं पाता, क्योंकि शायद हर किसी को एक अच्छा और सच्चा दोस्त नहीं मिलता. मैं बहुत खुशनसीब हूं की सचिन जैसा यार मेरे पास है. मेरे घर के इस कोने में सिर्फ ऐसी खुबसूरत यादें हैं जिन्हें मैं पूरी जिंदगी संभाल कर रखूंगा और ये बुनी हुई हैं इन तस्वीरों से.'
बता दें कांबली और तेंदुलकर दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट की शुरूआती बारीकियां कोच रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) से प्राप्त की थी. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती भी खुल फली फूली. कांबली क्रिकेट के मैदान से अंदर बाहर होते रहे, लेकिन सचिन ने क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
हिमाचल ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं