विज्ञापन
This Article is From May 18, 2022

वरूण चक्रवर्ती ने फेंकी 108.7 kmph की रफ्तार से गेंद, गेंदबाज की इस मिस्ट्री को देख बल्लेबाज-विकेटकीपर के उड़े होश- Video

IPL 2022 में जहां उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गेंद से विरोधी बल्लेबाजों को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी ओर अब केकेआर के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने एक ऐसी गेंद फेंकी है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

वरूण चक्रवर्ती ने फेंकी 108.7 kmph की रफ्तार से गेंद, गेंदबाज की इस मिस्ट्री को देख बल्लेबाज-विकेटकीपर के उड़े होश- Video
वरूण चक्रवर्ती ने फेंकी 108.7 kmph की रफ्तार से गेंद

IPL 2022 में जहां उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गेंद से विरोधी बल्लेबाजों को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी ओर अब केकेआर के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने आईपीएल 2022 के 65वें मैच में लखनऊ के खिलाफ क्विंटन डी कॉक को एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे देखकर फैन्स और बल्लेबाज खुद हैरत में पड़ गया. दरअसल लखनऊ की पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद चक्रवर्ती ने 108.7 kmph की स्पीड से बाउंसर मारी, जिसपर डी कॉक पुल शॉट मारने की कोशिश करते दिखे, लेकिन चूक गए. वहीं, विकेटकीपर ने भी हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ा. दरअसल इस गेंद से पहले चक्रवर्ती ने नो बॉल फेंकी थी जिसपर अंपायर ने फ्री हिट दिया था. ऐसे में चक्रवर्ती ने जानबूझकर बाउंसर गेंद फेंकने की कोशिश की थी. 

BAN vs SL: टेस्ट मैच में भीषण गर्मी का कहर, अंपायर की हालत बिगड़ी, खिलाड़ियों के लिए मंगाया गया छाता

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

इस मिस्ट्री बाउंसर को न खेल पाने के बाद क्विंटन डी कॉक के चेहरे पर मुस्कान थी तो वहीं केकेआर विकेटकीपर सैम बिलिंग्स भी अपनी हंसी नहीं छूपा पाए. सोशल मीडिया पर चक्रवर्ती की इस गेंद को खूब सुर्खियां मिली है. 

आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह VVS लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के कोच: एनडीटीवी के सूत्र

वैसे, लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया था. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राहुल आईपीएल के लगातार 5 सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीजन भी राहुल 500 रन बनाने में सफल रहे हैं. 

बता दें कि केकेआर के खिलाफ दोनों ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी की और पचासा ठोकने में सफल रहे.  इस मैच में लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या, दुशमंत चमीरा और आयुष बडोनी की जगह के गौतम, इविन लुईस और मनन वोहरा को जबकि केकेआर ने अजिंक्य रहाणे की जगह अभिजीत तोमर को अंतिम प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com