IPL 2022 में जहां उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी तेज गेंद से विरोधी बल्लेबाजों को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी ओर अब केकेआर के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने आईपीएल 2022 के 65वें मैच में लखनऊ के खिलाफ क्विंटन डी कॉक को एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे देखकर फैन्स और बल्लेबाज खुद हैरत में पड़ गया. दरअसल लखनऊ की पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद चक्रवर्ती ने 108.7 kmph की स्पीड से बाउंसर मारी, जिसपर डी कॉक पुल शॉट मारने की कोशिश करते दिखे, लेकिन चूक गए. वहीं, विकेटकीपर ने भी हवा में छलांग लगाकर गेंद को पकड़ा. दरअसल इस गेंद से पहले चक्रवर्ती ने नो बॉल फेंकी थी जिसपर अंपायर ने फ्री हिट दिया था. ऐसे में चक्रवर्ती ने जानबूझकर बाउंसर गेंद फेंकने की कोशिश की थी.
#IPL2022 #KKRvLSG
— Cric Analyst (@analyst_cric) May 18, 2022
Varun Chakravarthy bowls fastest delivery & solitary bouncer by an spinner!.
108kph - bouncer!
BAN vs SL: टेस्ट मैच में भीषण गर्मी का कहर, अंपायर की हालत बिगड़ी, खिलाड़ियों के लिए मंगाया गया छाता
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
Varun chakravarthy literally bowled a bouncer
— Virat-Vijay Fanatic ❁ (@ViratvijayFan) May 18, 2022
इस मिस्ट्री बाउंसर को न खेल पाने के बाद क्विंटन डी कॉक के चेहरे पर मुस्कान थी तो वहीं केकेआर विकेटकीपर सैम बिलिंग्स भी अपनी हंसी नहीं छूपा पाए. सोशल मीडिया पर चक्रवर्ती की इस गेंद को खूब सुर्खियां मिली है.
आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह VVS लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के कोच: एनडीटीवी के सूत्र
A bouncer by spinner . pic.twitter.com/kgQJsjkYOe
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 18, 2022
Varun Chakravarthy bowling a bouncer to Quinny on a free-hit is savage.#KKRvLSG
— Cricket Geek (@CricketGeek007) May 18, 2022
वैसे, लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया था. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राहुल आईपीएल के लगातार 5 सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीजन भी राहुल 500 रन बनाने में सफल रहे हैं.
500 runs in IPL for @klrahul for the fifth straight season. Becomes the first Indian player to achieve this feat.#TATAIPL pic.twitter.com/Pt9XaJFdBt
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
बता दें कि केकेआर के खिलाफ दोनों ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी की और पचासा ठोकने में सफल रहे. इस मैच में लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या, दुशमंत चमीरा और आयुष बडोनी की जगह के गौतम, इविन लुईस और मनन वोहरा को जबकि केकेआर ने अजिंक्य रहाणे की जगह अभिजीत तोमर को अंतिम प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं