Ranji Trophy: आखिरकार क्रिकेट के मैदान पर श्रीसंत (Sreesanth) ने वापसी की और रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में केरल के लिए खेलते हुए नजर आए. श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो में श्रीसंत ने विकेट लेते हुए नजर आए हैं. इस खास वीडियो को शेयर कर तेज गेंदबाज ने कैप्शन में लिखा है, 'अब 9 साल के लंबे समय के बाद ये मेरा पहला विकेट है, भगवान की कृपा से मैं बहुत खुश था और विकेट लेने के बाद पिच को प्रणाम कर रहा था. दरअसल श्रीसंत ने मेघालय के खिलाफ मुकाबले में 9 साल के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विकेट लेने में सफल रहे. मेघालय के खिलाफ मैच में श्रीसंत बल्लेबाज आर्यन बोरा को अपनी बेहतरीन बाउंसर पर चकमा देकर आउट करने में सफल रहते हैं. इस मैच में श्रीसंत ने 12 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लेते हैं, वैसे, दूसरी पारी में वो विकेट नहीं ले पाते हैं. 100वें टेस्ट मैच से पहले फैन्स के लिए विराट कोहली का मैसेज, कभी नहीं सोचा था यहां तक पहुंच पाऊंगा'- Video
श्रीसंत की गेंदबाजी को देखकर फैन्स भी इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि 2013 में इस गेंदबाज को आईपीएल में स्पॉट फीक्सिंग करने के कारण बैन कर दिया गया था. बाद में 2020 में उनपर से बैन को हटाया गया, इसी साल उन्होंने क्रिकेट में वापसी की. हालांकि आईपीएल ऑक्शन में भी उन्होंने अपना नाम दिया था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजी से श्रीसंत ने दिखा दिया है कि उनके अंदर अभी भी काफी क्रिकेट शेष है.
Now that's my 1st wicket after 9 long years..gods grace I was just over joyed and giving my Pranaam to the wicket .. #grateful #cricket #ketalacricket #bcci #india #Priceless pic.twitter.com/53JkZVUhoG
— Sreesanth (@sreesanth36) March 2, 2022
बता दें कि श्रीसंत गुजरात के खिलाफ एलीट ग्रुप ए में केरल के लिए दूसरे गेम का हिस्सा नहीं थे और यह देखा जाना बाकी है कि क्या उन्हें मध्य प्रदेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं. अबतक केरल ने अपने दोनों मैच जीते हैं और उसके ग्रुप में शीर्ष पर रहने की संभावना है.
रोहित शर्मा ने कोहली के बारे में ऐसा कहकर जीत लिया दिल, बोले- उनके कारण ही हम टेस्ट में..'
Victory is always possible for the person who refuses to give up. Your perseverance is unmatchable. That bowing down after your first wickets shows your devotion, passion and love for the game. #respect @sreesanth36 https://t.co/03WHndNjzI
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) March 2, 2022
एस श्रीसंत (S Sreesanth) के रणजी ट्रॉफी में विकेट लेने पर उनकी बीवी भुवनेश्वरी ने भी रिएक्ट किया है. भुवनेश्वरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हार मानने से इंकार करने वाले की जीत हमेशा संभव है, आपकी दृढ़ता अतुलनीय है. आपके पहले विकेट के बाद झुकना आपके खेल के प्रति समर्पण, जुनून और प्यार को दर्शाता है.'
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड