विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2022

Smriti Mandhana के साथ हो गई गुगली, गेंदबाज ने कर दिया 'मांकड़' रन आउट तो भड़क गई क्रिकेटर- Video

SENIOR WOMENS T20 LEAGUE: सीनियर महिला टी20 लीग में एक मैच के दौरान भारत की दिग्गज महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Sledging Video) के साथ गुगली हो गई.

Smriti Mandhana के साथ हो गई गुगली, गेंदबाज ने कर दिया 'मांकड़' रन आउट तो भड़क गई क्रिकेटर- Video
Smriti Mandhana के साथ हो गई गुगली

SENIOR WOMENS T20 LEAGUE: सीनियर महिला टी20 लीग में एक मैच के दौरान भारत की दिग्गज महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Sledging Video) के साथ गुगली हो गई. दरअसल टूर्नामेंट में महाराष्ट्र और राजस्थान के बीच मैच के दौरान मंधाना मांकडिंग के जरिए रन आउट हो गई. हुआ ये कि मैच के दौरान महाराष्ट्र की ओर से खेल रही मंधाना मांकडिंग के जरिए रन आउट हुए, जिसके  बाद बीच मैदान पर भारतीय बैटर राजस्थान के खिलाड़ियों से बहस करने लगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंधाना विरोधी टीम के खिलाड़ियों से बहस करते दिख रहीं हैं.  IPL 2022: जानें क्यों क्रुणाल पांड्या ने बीच मैदान में चूमा था किरोन पोलार्ड का सिर, LSG के उपकप्तान ने खुद किया खुलासा

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

हुआ ये कि महाराष्ट्र की पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद के दौरान मंधाना गेंदबाज के गेंद करने से पहले ही अपनी क्रीज से बाहर निकल गईं, जिसके बाद राजस्थान गेंदबाज केपी चौधरी (KP Choudhary) ने मौका पाकर मंधाना को मांकडिंग कर दिया. 

लगातार आठ हार के बाद बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है MI, कोच जयवर्धने ने दिया संकेत

इसके बाद उनकी राजस्थान के खिलाड़ियों के साथ बहस भी हुई. विवाद बढ़ता देख अंपायर ने फैसला तीसरे अंपायर की ओर भेजा, आखिर में थर्ड अंपायर ने भी मंधाना को रन आउट करार दे दिया. बाद में जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर इसपर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. 

मैच की बात करें तो राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 7 विकेट पर 102 रन बनाए थे. बाद में महाराष्ट्र की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया मंधाना ने  30 गेंद पर 28 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौका और 1 छक्का लगाया

IPL 2022: पंत ड्रेसिंग रूम में दिखा रहे थे तेवर, वॉटसन ने लगा दी क्लास, सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

बता दें कि हाल ही में आईसीसी ने मांकडिंग को लेकर नए नियम बनाए हैं. नए नियमों के तहत मांकडिंग (Mankad run-out) को 41.16 (अनुचित खेल) से कानून 38 (रन आउट ) में शिफ्ट कर दिया गया है. यानि अब खिलाड़ी को मांकडिंग किया गया तो उस बैटर को रन आउट की श्रेणी में गिना जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com