आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मुकाबला बीते शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals) के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली की टीम को 15 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी. मैच के दौरान आखिरी ओवर में डीसी की तरफ से मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
दरअसल राजस्थान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी. इस दौरान मैदान में बल्लेबाजी कर रहे डीसी के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने विपक्षी टीम के गेंदबाज ओबेड मकॉय (Obed McCoy) के शुरूआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर मैच में जान झोंक दी. इस दौरान मकॉय की तीसरी गेंद पॉवेल के कमर की ऊंचाई पर थी, जिसे मैदानी अंपायर ने नो बॉल करार नहीं दिया.
IPL 2022: राहुल के शतक जड़ते ही चहक उठे दिग्गज, इस तरह होनहार खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पुल
मकॉय के इस बॉल को नो बॉल नहीं दिए जानें से डीसी के कप्तान ऋषभ पंत काफी उग्र नजर आए, और उन्होंने मैदान में बल्लेबाजी कर रहे अपने दोनों बल्लेबाजों को वापिस आने का इशारा किया. यही नहीं टीम के कोच प्रवीण आमरे भी इस दौरान गुस्से में नजर आए. वह बीच मैदान में जाकर अंपायर से बहस करने लगे.
मैदान में चल रहे इस उठापटक के बीच गेंदबाजी कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) को पंत को ड्रेसिंग रूम में समझाते हुए देखा गया, लेकिन इसके बावजूद वह गुस्से में आग बबूला होते रहे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज जोस बटलर से भी काफी बहस की.
वॉटसन के समझाए जानें के बावजूद पंत के इस हरकत को देख सोशल मीडिया पर इस पल की कुछ तस्वीरे वायरल हो रही हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-
एक यूजर्स ने इस पल की एक तस्वीर शेयर करते हुए तंज की भाषा में लिखा है, 'वॉटसन ने कहा जाओ और धोनी 2.0 की गलती दोहराओ.'
Watson said "go and do a dhoni 2.0" ???? pic.twitter.com/s2QlYDtEQR
— Saurabh (@woahsaurabh) April 22, 2022
वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'पंत के पास जानें और उन्हें शांत कराने के लिए धन्यवाद वॉटसन, वह युवा हैं और उन्हें बहुत कुछ सीखना है. उम्मीद है वह ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे.
Thanks Shane Watson for rushing to Rishabh Pant and calming him down, He's young and there is so much to learn. Hope he doesn't repeat such thing ever again #IPL2022 pic.twitter.com/CAPsDQd2sG
— All About Cricket (@allaboutcric_) April 22, 2022
एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'वॉटसन पंत से कहते हुए: टेस्ट मैच चल रहा है जो तू प्लेयर्स को इनिंग्स डिक्लेअर करके वापस बुला रहा है...?
Shane watson to pant: test match chal raha hai jo tu players ko inning declare karke wapas bula raha hai..?!
— Ketan (@rketan7) April 23, 2022
बता दें सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमी शेन वॉटसन के इस कार्य के लिए उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले के बाद कहा आरआर के खिलाफ आखिरी ओवर में जो कुछ हुआ उनकी टीम इसका समर्थन नहीं करती है. उन्होंने आगे कहा खिलाड़ियों को अंपायरों का फैसला मानना चाहिए था और किसी का मैदान में जाना पूरी तरह 'अस्वीकार्य' है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं