विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2022

इंग्लैंड में भी लाबुशेन का पीछा नहीं छोड़ रहे अफरीदी, इस बार क्रीज पर भगा-भगाकर किया आउट - Video

काउंटी क्रिकेट में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी घातक गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल मिडलसेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अफरीदी ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ मैच के दौरान पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई

इंग्लैंड में भी लाबुशेन का पीछा नहीं छोड़ रहे अफरीदी, इस बार क्रीज पर भगा-भगाकर किया आउट - Video
इंग्लैंड में भी लाबुशेन का पीछा नहीं छोड़ रहे अफरीदी, क्रीज पर भगा-भगाकर किया OUT

काउंटी क्रिकेट में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी घातक गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल मिडलसेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अफरीदी ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ मैच के दौरान पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में भी शाहीन की घातक गेंद का जवाब यह बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाया और इस बार LBW आउट होकर पवेलियन लौटे.  पहली पारी में जहां लाबुशेन प्लेडाउन होकर बोल्ड हो गए थे तो वहीं दूसरी पारी में शाहीन ने अपनी सटीक लेंथ वाली गेंद पर बल्लेबाज को LBW आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. दोनों पारी में शाहीन ने लाबुशेन को परेशान कर आउट करने का कमाल कर दिखाया. यही नहीं लाबुशेन  ने जहां पहली पारी में 8 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए. 

फिर से गोल्डन डक पर आउट होते ही कोहली ने सर झुका लिया, फैन्स का टूटा दिल, गेंदबाज पहुंचा सातवें आसमान पर- Video

बता दें कि एक तरफ जहां शाहीन ने लाबुशेन  को अपनी गेंद पर आउट किया तो फिर यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी गेंदबाजी के दौरान शाहीन को आउट करने में भी सफल रहा है. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच यह चूहा बिल्ली का खेल खूब सुर्खियां बटोर रहा  है.  

IPL 2022: लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली, अजहरुद्दीन भी चौंके, बोले- अब वह जरूरी ब्रेक के हकदार हैं..''

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

एक तरफ शाहीन की गेंद पर लाबुशेन आउट हुए तो वहीं लाबुशेन की गेंद पर शाहीन कैच आउट हुए. मिडलसेक्स की पहली पारी में शाहीन को लाबुशेन ने कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी. 

Virat Kohli हुए फिर से 0 पर आउट तो फैन्स ने की Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

इस मैच की बात की जाए तो पहली पारी में ग्लेमोर्गन की टीम ने 122 रन बनाए थे जिसमें शाहीन के खाते में 3 विकेट आए. इसके बाद मिडलसेक्स ने अपनी पहली पारी में 336 का स्कोर खड़ा कर दिया था. बाद में एक बार फिर ग्लेमोर्गन  ने अपनी दूसरी पारी में 132 रन बनाए थे. इस मैच को मिडलसेक्स की टीम एक पारी और 82 रन से जीतने में सफल रही  थी. 

आपको बता दें कि लाबुशेन और शाहीन अफरीदी के बीच यह जंग हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान देखने को मिली थी. जब 
अफरीदी ने 5 पारियों में तीन बार लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई थी. अब इंग्लैंड में भी शाहीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को परेशान करने पहुंच गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com