काउंटी क्रिकेट में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी घातक गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल मिडलसेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अफरीदी ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ मैच के दौरान पहली पारी में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में भी शाहीन की घातक गेंद का जवाब यह बल्लेबाज नहीं ढूंढ पाया और इस बार LBW आउट होकर पवेलियन लौटे. पहली पारी में जहां लाबुशेन प्लेडाउन होकर बोल्ड हो गए थे तो वहीं दूसरी पारी में शाहीन ने अपनी सटीक लेंथ वाली गेंद पर बल्लेबाज को LBW आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. दोनों पारी में शाहीन ने लाबुशेन को परेशान कर आउट करने का कमाल कर दिखाया. यही नहीं लाबुशेन ने जहां पहली पारी में 8 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए.
| SHAHEEN TRAPS MARNUS LBW@iShaheenAfridi has dismissed Marnus Labuschagne for the second time in this match!
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) April 22, 2022
Watch the wicket-taking delivery below #OneMiddlesex pic.twitter.com/OBmNyXax1x
बता दें कि एक तरफ जहां शाहीन ने लाबुशेन को अपनी गेंद पर आउट किया तो फिर यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी गेंदबाजी के दौरान शाहीन को आउट करने में भी सफल रहा है. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच यह चूहा बिल्ली का खेल खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
एक तरफ शाहीन की गेंद पर लाबुशेन आउट हुए तो वहीं लाबुशेन की गेंद पर शाहीन कैच आउट हुए. मिडलसेक्स की पहली पारी में शाहीन को लाबुशेन ने कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी.
Marnus Labuschagne gets Shaheen Afridi
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) April 22, 2022
But not before @iShaheenAfridi could do some damage with the bat #LVCountyChamp pic.twitter.com/OLnKyeELZV
Virat Kohli हुए फिर से 0 पर आउट तो फैन्स ने की Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes
इस मैच की बात की जाए तो पहली पारी में ग्लेमोर्गन की टीम ने 122 रन बनाए थे जिसमें शाहीन के खाते में 3 विकेट आए. इसके बाद मिडलसेक्स ने अपनी पहली पारी में 336 का स्कोर खड़ा कर दिया था. बाद में एक बार फिर ग्लेमोर्गन ने अपनी दूसरी पारी में 132 रन बनाए थे. इस मैच को मिडलसेक्स की टीम एक पारी और 82 रन से जीतने में सफल रही थी.
आपको बता दें कि लाबुशेन और शाहीन अफरीदी के बीच यह जंग हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान देखने को मिली थी. जब
अफरीदी ने 5 पारियों में तीन बार लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखाई थी. अब इंग्लैंड में भी शाहीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को परेशान करने पहुंच गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं