Virat Kohli 100th Test: मोहाली में 4 मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस से बात की और इस टेस्ट मैच को बेहद ही खास बताया. प्रेस से बात करते हुए एक पत्रकार के सवाल पर रोहित शर्मा भड़क गए. दरअसल एक पत्रकार ने उनसे अकड़कर सवाल किया, जिसपर रोहित भड़क गए. पत्रकार ने रोहित से पूछा, यार रोहित आउटफील्ड में मैच नहीं हो रहा है न, आप न तो प्लेइंग XI के बारे में बात कर रहे हो और न ही पिच और क्राउड के बारे में कुछ बोल रहे हो.' इस पर हिट मैन भड़क गए और गुस्से से बोलते दिखे कि, रोहित ने सीधे तौर पर जवाब देते हुए कहा कि, 'यार, पूछोगे तो ही बोलूंगा ना, कोई पूछ ही नहीं रहा .अब आपने पूछा है तो जरूर बताऊंगा, यही सवाल है कि क्राउड आ रहा है कि नहीं, पिच कैसा है क्या प्लेइंग इलेवन खेल रहा है, ये सब मेरे लिए अच्छा है, यही सवाल सबसे अच्छा है.
#TeamIndia Captain @ImRo45 at his hilarious best in the press conference #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/0tw6EPFg6V
— BCCI (@BCCI) March 3, 2022
हालांकि रोहित ने उस पत्रकार से मौज लेते हुए इसका जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
वहीं, दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) की उनके 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का श्रेय उन्हें जाता है, रोहित श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से टेस्ट कप्तानी में पदार्पण करेंगे.
रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एक टेस्ट टीम के रूप में हम अच्छी स्थिति में है.हम टेस्ट टीम के रूप में अभी जिस स्थिति में हैं उसका पूरा श्रेय विराट को जाता है, उन्होंने जहां छोड़ा है, मैं वहां से इसे आगे ले जाऊंगा.''
टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को खराब फॉर्म के कारण इस सीरीज के लिये टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन रोहित ने लंबे प्रारूप में भारत को नंबर एक टीम बनाने में उनके योगदान को स्वीकार किया.
रोहित शर्मा ने कोहली के बारे में ऐसा कहकर जीत लिया दिल, बोले- उनके कारण ही हम टेस्ट में..''
रोहित ने कहा, ‘‘रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह भरना आसान नहीं है, उन्होंने टीम के लिये जो कुछ किया उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते.विदेशों की सभी जीत, हमारा नंबर एक बनना, इन सभी में उनकी भूमिका अहम रही. केवल अभी के लिये हमने उनके नाम पर विचार नहीं किया.'' (इनपुट भाषा के साथ)
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं