
'द हंड्रेड' (The Hundred 2022) टूर्नामेंट में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, टूर्नामेंट के 14वें मैच में साउदर्न ब्रेव के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) पर इशारो-इशारो में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगा दिया है. हुआ ये कि जब स्टोइनिस गेंदबाज हसनैन द्वारा कैच आउट कर लिए गए तो आउट होने के बाद वो खुश नजर नहीं आए और पवेलियन जाते समय कुछ ऐसे रिएक्ट किया, जैसे वो यह बताना चाह रहे हैं कि हसनैन की गेंदबाजी एक्शन सही नहीं है. वकायदा स्टोइनिस ने हाथ घुमाकर थ्रो गेंद करने का इशारा भी किया.
सोशल मीडिया पर स्टोइलिश के इस एक्शन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. स्टोइनिस की इस हरकत से पाकिस्तानी फैन्स खुश नहीं नहीं आ रहे हैं. बता दें कि ओवल इनविजिबल की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही. लेकिन स्टोइनिस के इशारे ने मैच में काफी विवाद पैदा कर दिया.
— danishjavaid malik (@djavaiid) August 14, 2022
हालांकि इसपर अभी तक किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है लेकिन जिस किसी ने इस वीडियो को देखा है इसपर रिएक्ट कर रहा है. वैसे, मैच की बात करें तो साउदर्न ब्रेव ने पहले खेलते हुए 100 गेंद पर 6 विकेट पर 137 रन बनाए जिसमें स्टोइनिस ने 27 गेंद पर 37 रन की पारी खेली, अपनी पारी में मार्कस स्टोइनिस ने 2 चौके और 2 छक्के लगाने में सफल रहे.
Marcus Stoinis could face disciplinary action after seemingly accusing Pakistan paceman Muhammad Hasnain of having an illegal bowling action during the Southern Brave's seven-wicket loss to the Oval Invincibles: https://t.co/moxJB1UYaN#TheHundred @newscomauHQ pic.twitter.com/oqUgUIfsdN
— Nic Savage (@nic_savage1) August 15, 2022
Who does Marcus Stoinis think he is? He got dismissed by Mohammad Hasnain tonight in #TheHundred and he went off signalling as if Hasnain was chucking! Disrespectful, really! If you can't play him, you know where the dressing room is. You're not Ricky Ponting, pipe down!
— Farid Khan ???????????????? (@_FaridKhan) August 14, 2022
Marcus Stoinis subtly shares his view on Mohammad Hasnain's remodelled action https://t.co/BZ75UJFVzC
— Matt Roller (@mroller98) August 14, 2022
वहीं, दूसरी ओर ओवल इनविजिबल की टीम यह मैच 82 गेंद पर 142 रन बनाकर जीतने में सफल रही. इनविजिबल की ओर से विल जैक ने तूफानी शतक जमाया और 48 गेंद पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में जैक ने 10 चौके और 8 छक्के उड़ाए थे.
यह भी पढ़ें:
* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल
* “Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान
क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं