New Zealand vs South Africa, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 198 रन से हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली. पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम ने शानदार वापसी की और टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज बचा गिया. साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 426 रन का टारगेट दिया था जिसके बाद कीवी टीम दूसरी पारी में 227 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन कॉनवे ने बनाए. कॉनवे ने 92 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा, जेनसेन और केशव महाराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 3-3 विकेट लेने में सफल रहे. लूथो सिपमला भी एक विकेट लेने में सफल रहे.
संजू सैमसन से क्यों निराश है पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, '18-19 और 20 रन बनानें से काम नहीं चलेगा..'
केशव महाराज की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज
स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने जबरदस्त गेंदबाजी की और इस टेस्ट मैच में 4 विकेट लिए. खासकर दूसरी पारी में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा और 3 न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. खासकर महाराज ने जिस तरह से डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को बोल्ड किया वह गेंद देखने लायक थी. हुआ ये कि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 36वें ओवर की दूसरी गेंद महाराज ने गेंद पर उंगली फेरकर बल्लेबाज की तरफ मिस्ट्री गेंद फेंकी, जिसपर मिशेल पूरी तरह से चकमा खा गए, गेंद टप्पा खाने के बाद अचानक से पलटी मारते हुए बाहर की तरफ निकलती है, यहीं पर बल्लेबाज से मात खा जाता है. गेंद बल्लेबाज के बल्ले को मिस करती हुई ऑफ स्टंप ले उड़ती है.
Mitchell gone for 24.
— Spark Sport (@sparknzsport) February 28, 2022
NZ now 81/4#SparkSport #NZvSA pic.twitter.com/RrEjY4KVYv
केशव महाराज के इस मिस्ट्री गेंद को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया है. मिशेल न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केवल 24 रन ही बना पाते हैं. अफगानिस्तानी बल्लेबाज का करिश्मा, एक हाथ से लगाया 'स्ट्रेट ड्राइव', गेंदबाज का हुआ ऐसा हाल- Video
Maharaj ends Daryl Mitchell's stay at 24 late on Day 4 at Hagley Oval. Follow play LIVE in NZ with @sparknzsport. #NZvSA pic.twitter.com/341uR3M9Fy
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 28, 2022
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 293 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट पर 354 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया था. जिसके बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए 426 रनों का टारगेट दिया गया, आखिर में टेस्ट मैच के पांचवें दिन कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
इस तरह से साउथ अफ्रीका को 98 रन से जीत मिली. कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने इस पूरे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजे गए. रबाडा ने दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए तो वहीं पूरे टेस्ट सीरीज में 10 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं