IND vs ENG 3rd test Day 2 : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ गुरूवार को यहां तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ये खबर लिखे जाने तक चाय के समय तक पहली पारी में तीन विकेट पर 298 रन बनाकर अपनी बढ़त 220 रन की कर ली थी. चाय के ब्रेक तक कप्तान जो रूट 80 रन बनाकर शतक की ओर बढ़ रहे थे. डेविड मलान (Dawid Malan) 70 रन के आउट होते ही ब्रेक कर लिया गया जिन्हें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आउट किया. भारत की पहली पारी 78 रन पर सिमट गयी थी. टी-ब्रेक से ठीक पहले सिराज ने मलान को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई.
जो रूट ने शतक पूरा किया- लाइव अपडेट
दरअसल जिस तरह से मलान आउट हुए उसे हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल हुआ ये कि चाय से ठीक पहले वाली गेंद सिराज ने लेग स्टंप का बाहर फेंकी, जिसे मलान खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर पंत (Rishabh Pant) के पास चली गई. वहीं, गेंदबाज सिराज भांप गए कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है और विकेटकीपर के पास गई है.
Siraj gives the breakthrough for India, breaks 139 runs stand between Malan and Root as he gets Malan for 70 and England lead by 220 runs in the first innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2021
ऐसे में गेंदबाज सिराज ने आउट की अपील की. जिसे अंपायर ने नकार दिया. ऐसे में मोहम्मद सिराज अपने कप्तान कोहली (Virat Kohli) की ओर देखकर रिव्यू लेने के लिए कहा. जिसपर विराट ने विकेटकीपर पंत से इस बारे में बात की. ऋषभ पंत ने सीधे तौर पर गेंद के बल्ले को छूने की बात को नकार दिया. लेकिन सिराज को अपने-आप पर पूरा भरोसा था. उन्होंने कप्तान पर रिव्यू लेने का दवाब बनाया. गेंदबाज के कहने पर कोहली ने डीआरएस रिव्यू (DRS) लिया. इसके बाद जो हुआ उसने कोहली और पंत को भी हैरान कर दिया.
How good was that?
— Wisden India (@WisdenIndia) August 26, 2021
Mohammed Siraj and Virat Kohli get the DRS right
Their laughs say it all!#ENGvINDpic.twitter.com/auLWy15GsN
टीवी रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले को छूकर विकेटकीपर पंत के पास गई है. थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाया और डेविड मलान को आउट करार दे दिया. लीड्स टेस्ट में सिराज को यह पहला विकेट खुद पर यकीन होने के कारण मिला. सिर्फ सिराज को ही यकीन था कि गेंद ने बल्ले को छूकर गई है.
रिव्यू का फैसला भारत के हक में आने के बाद कप्तान कोहली काफी खुश नजर आए और पंत की ओर देखकर मुस्कुराते हुए भी दिखे.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं